3rd T20 में टीम इंडिया की जीत के बाद भी खुश नहीं Shubman Gill

3rd T20 में टीम इंडिया
India vs zimbabwe 2024

Zim VS Ind 3rd T20: जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 में जीत के बावजूद निराश हैं भारतीय टीम के कप्तान Shubman Gill तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 23 रन से हराकर जीत हासिल की है और टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2 – 1 से बढ़त बना ली है ।

   Indian Team Captain Shubman Gill

एक अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया जिंबाब्वे के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई । मैच में भारतीय बल्लेबाजों को कई जीवनदान मिले फिर चाहे शुमन गिल हो यशस्वी जायसवाल हो या अन्य बल्लेबाज ।

जिंबाब्वे की खराब फील्डिंग के बाद टीम इंडिया 182 रन ही बना पाई । जब भारतीय गेंदबाजों की बारी आई तो मेजबान टीम ने भी टीम इंडिया को जमक टक्कर दी । एक वक्त पर मैच बराबरी का नजर आ रहा था लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे को 20 ओवरों में छह विकेट पर 159 रनों पर ही रोक दिया नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने 23 रनों से ना सिर्फ मैच में जीत हासिल की बल्कि सीरीज में 2 – 1 से अहम बढ़त हासिल कर ली है ।

भारतीय टीम की जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रशंसा तो की लेकिन साथ ही साथ शुमन गिल ने सीरीज के बकाया मैचों में अपने खिलाड़ियों को खेल में और सुधार करने की नसीहत दी । यह हमारे लिए महत्त्वपूर्ण मैच था और हमने जिस तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शुरुआत की वो शानदार रही ।

विकेट पर गेंद रुक-रुक कर आ रही थी जिससे लेंथ गेंद पर हिट करना आसान नहीं था हम लेंथ गेंद पर भी हिट करना चाहते थे हम सभी जानते हैं कि अगर विकेट से मदद मिलती है तो यह गेंदबाजों के लिए ही होगी पर जीत में हर किसी ने योगदान दिया ।

जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की थी अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सिर्फ दो विकेट पर ही जिंबाब्वे के खिलाफ 234 रनों का बड़ा स्कोर बना लिया था ।

तीसरे टी-20 में ऐसा लगा कि टीम इंडिया 234 रनों के पिछले स्कोर से भी आगे बढ़ जाएगी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ना सिर्फ जल्दबाजी में रन बनाने के चक्कर में अपने विकेट गवाए बल्कि जिंबाब्वे को भी मैच में वापसी का मौका दे दिया और शुभमन गिल इसी बात को लेकर काफी निराश है कि भारतीय बल्लेबाज जिंबाब्वे के गेंदबाजों की लेंथ को समझने में बार-बार गलती कर गए । अगर मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 15 रन खीच कर तीन विकेट ना लिए होते तो मैच में नतीजा कुछ भी हो सकता था ।

वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी रहे और इसी बदौलत उन्हें जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का भी अवार्ड दिया गया जिंबाब्वे की हार से मेजबान कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) भी काफी निराश थे उन्होंने भी माना कि अगर जिंबाब्वे ने खराब फील्डिंग ना की होती तो फिर टीम इंडिया पर उन्हें जीत हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता था  ।

टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में जीत तो हासिल कर ली है लेकिन इस जीत के साथ अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक सबक भी मिल गया है कि चाहे सामने वाली टीम जिंबाब्वे ही क्यों ना हो उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता सीरीज में अभी भी दो अहम मैच होने बाकी हैं जो कि आगामी 13 और 14 जुलाई को खेले जाएंगे ऐसे में शुभमन गिल ने अपनी टीम को साफ-साफ हिदायत दे दी है कि अब गलती की कोई भी गुंजाइश नहीं है सीरीज में जीत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपनी गलतियों में सुधार करने की जरूरत है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version