Lust Stories 2 Trailer का ट्रेलर देख kajol-Tamanna Bhatia पर भड़के KRK ।
वैसे तो अक्सर देखा जाता है कमाल आर ख़ान उर्फ़ KRK, बॉलीवुड का निंदा ही करता है। कई बार तो निंदा करने का कोई सर-पैर भी नहीं होता है। लेकिन KRK फ़िल्म क्रिटिक जगत है जो अगर कुछ बोलते है तो एक न्यूज़ बन जाता है। KRK ने अपने इस ट्वीट के माध्यम से अनुराग ठाकुर पर भी निशाना साधा है। वैसे देखा है कि अनुराग ठाकुर भी अपने बयानों में कह चुके है की फ़ीमो में पोर्न सीन को बर्दाश्त नहीं किया जा स्केट है।
काजोल और तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज Lust Stories 2 का ट्रेलर देखकर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पर सवाल उठाए और पूछा है कि अश्लीलता का खुला खेल चल रहा है। आप सोए हुए हो क्या ? केआरके ने Lust Stories 2 के ट्रेलर को लेकर कहा, कल मैंने नेटफ्लिक्स की लव स्टोरी 2 का ट्रेलर देखा और मैं हैरान रह गया। 55 साल की काजोल सेक्स कर रही है तो 35 साल की तमन्ना भाटिया भी सेक्स कर रही है। यह बॉलीवुड नई जनरेशन को क्या सिखा रहा है और अनुराग ठाकुर क्या कर रहे हो, क्या वो ऐसे soft पोर्न को रोक नहीं सकते।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट भी वेब सीरीज में पोर्न को लेकर टिप्पणी कर चुका है। लेकिन क्या मोदी सरकार इसे लेकर सोई हुई है और अब तो हालात ये आ गए हैं की lust stories 2 में दादी के रोल में नीना गुप्ता अपनी पोती को कहती है कि, शादी से पहले होने वाली पति के साथ सेक्स वाला टेस्ट ड्राइव तो लेना चाहिए। सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर अक्सर बयान देते है कि वेब सीरीज में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन फिर भी खुला खेल चल रहा है। आप कमाल आर खान के अनुराग ठाकुर सवाल उठाने को लेकर क्या सोचते हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।
अमेरिकी पत्रकार का ऐसा सवाल ? मोदी को पानी पीला दिया !
Leave a Reply