India vs South Africa World Cup: भारतीय टीम (Indian team) ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 68 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है । अब भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेला जाएगा । इस t-20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दोनों ही टीमें इस टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है ।
अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) ने बुरी तरह हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है दोनों टीमों के बीच कुल 26 टी-20 मुकाबले खेले गए जिसमें 14 बार भारतीय टीम को जीत हाथ लगी है तो 11 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है और एक मैच ड्रॉ रहा था आंकड़ों के हिसाब से भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी दिखाई दे रहा है लेकिन पिछले कुछ मैचों से ये दोनों ही टीमें एक दूसरे पर भारी पड़ती दिखाई दे रही हैं ।
फाइनल मुकाबला कब और कितने बजे होगा –
भारतीय टीम ने इंग्लैंड (England) से साल 2022 की हार का बदला ले लिया है अब फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच बारबाडोस में खेला जाना है और यह मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे खेला जाएगा और इस मुकाबले का टॉस शाम 7:30 पर होने वाला है ।
29 जून को बारिश की वजह से Final मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जाती तो ICC ने इस फाइनल मुकाबले के लिए 30 जून को रिजर्व डे भी रखा है 30 जून को भी यह मुकाबला खेला जा सकता है । अगर दोनों दिन बारिश होती है तो दोनों कप्तानों से पूछकर इस ट्रॉफी को दोनों कप्तानों द्वारा साझा कर लिया जाएगा जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे कि बारिश की वजह से ये फाइनल मुकाबले की ट्रॉफी दोनों टीमों में बटे ।
Leave a Reply