भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर चैंपियन बन गई है टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (Final) मुकाबले में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीत लिया है । इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था । रोहित शर्मा की सेना ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे दी है ।
ये मुकाबला इतना रोमांचक था कि भारत ने हारी हुई बाजी को भी जीत लिया । एक समय पर ऐसा भी लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका जीत हासिल कर लेगी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को 28 गेंदों पर सिर्फ 27 रन की जरूरत थी और छह विकेट भी उनके हाथ में थे ।
ऐसा लग रहा था मानो जैसे कि मैच भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हाथ से निकल गया है लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और मैच को दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से निकाल लिया ।
प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम को दी बधाई –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई दी । पीएम ने उन्हें चैंपियन करार देते हुए क्रिकेटरों को विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल जीतने की बात कही । इसी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कॉल कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें बधाई दी ।
भारत की जीत पर झूम उठा बॉलीवुड –
भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता (world champion) बनने पर पूरे देश में जश्न का माहौल नज़र आया । भारत की जीत से बॉलीवुड (Bollywood) भी झूम उठा अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी । वहीं अजय देवगन ने लिखा कि टीम इंडिया की जीत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता भारत ने इतिहास बना दिया है ।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने विश्व विजेता भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शुभकामनाएं दी । बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी बधाई दी है । आयुष्यमान खुराना, वरुण धवन, शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की शुभकामनाएं दी।
वरुण धवन ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने आगे आकर टीम को संभाला तो वहीं विराट कोहली को महान खिलाड़ी भी बताया है । आयुष्मान खुराना खुशी से फूले नहीं समा रहे थे । रवीना टंडन ने भी एक्स पर भारतीय टीम को बधाई दी और साथ ही उनकी तारीफ भी की है ।
भारत के कोने – कोने में जीत का जश्न –
देश का नाम ऊंचा हुआ और उसके बाद देश के हर कोने – कोने में जीत का जश्न देखने को मिला । वर्ल्ड कप में भारत की जीत के बाद आधी रात से पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में सड़क पर लोगों ने जश्न मनाया ।
इंदौर में सड़कों पर लोगों ने जीत का जश्न मनाया और दिल्ली के इंडिया गेट में भी कार के ऊपर चढ़कर लोगों ने जीत की खुशी का इजहार किया है । जमीन के ऊपर भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया 300 फीट की ऊंचाई पर जब पायलट ने प्लेन के यात्रियों को जीत की खबर दी तो सब खुशी से झूम उठे थे ।
पाकिस्तान ने किया भारत को सपोर्ट –
17 साल बाद आईसीसी (ICC) ट्रॉफी का सपना पूरा हुआ लेकिन इस सपने के पूरा होने पर भारत के साथ – साथ पाकिस्तान में भी जमकर जश्न हुआ है इंडिया ने बता दिया की वर्ड कप कैसे जीता जाता है । ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा की कप बॉयज इन ब्लू ने उठाया हो और जीत का जश्न हरी जर्सी वाले पाकिस्तान ने मनाया हो ।
इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न मनाया क्योकि पाकिस्तानियों का सपना तो लीग स्टेज में ही टूट गया था लेकिन ना जाने कैसे उन्होंने भारत को सपोर्ट किया । पाकिस्तान में लोग भारत की जीत का जुलूस निकाल रहे हैं, पटाखे फोड़ रहे हैं ऐसा लग रहा है मानो भारत की जीत का जश्न अखंड भारत में मनाया जा रहा है ।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया सन्यास लेने का ऐलान –
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास का ऐलान कर दिया है । मैच के बाद विराट ने कहा कि यह भारत के लिए उनका आखिरी टी-20 गेम होगा हालांकि विराट IPL में खेलेंगे या नहीं इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है । विराट के हटने के बाद अब टीम इंडिया में नंबर तीन की पोजीशन के लिए कंपटीशन शुरू हो जाएगा ।
t-20 में अब विराट और रोहित के युग का अंत हो गया है विराट के साथ रोहित शर्मा ने भी टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया बतौर कैप्टन टीम को 13 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाने के बाद रोहित ने टी-20 के फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है । अपने आखिरी टी-20 मैच को यादगार बनाने के बाद रोहित शर्मा ने नए खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ दी है ।
रोहित के सन्यास लेने के बाद अब टी-20 में भारत का नया कप्तान कौन होगा इस पर रहेगी नजर, 13 साल बाद वर्ल्ड कप में जीत मिली तो भारतीय खिलाड़ी अपने इमोशंस नहीं रोक पाए । साउथ अफ्रीका को सात रन से हराने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की आंखों में आंसू नजर आए ।
हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, विराट लगभग हर प्लेयर की आंखों में जीत की खुशी देखने को मिली । ओडीआई (ODI) वर्ल्ड कप में जीत की दहलीज पर आकर हारने के बाद रोहित सबसे ज्यादा निराश हुए थे इस बार उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे ।
Leave a Reply