IND Vs ZIM 3rd T20 का मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी में स्थापित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला गया । IND Vs ZIM के मैच में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी की है । टीम इंडिया (Team india) ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 23 रनों से मात दी ।
तीसरे टी-20 में तीन बल्लेबाजों ने पहले आग लगाई उसके बाद दो गेंदबाजों ने टीम इंडिया (Team india) को रोमांचक जीत दिलाई सीरीज में टीम इंडिया ने दो एक से बढ़त बनाई । पहला मैच टीम इंडिया जिंबाब्वे से हार गई थी उसके बाद चैंपियंस का पलटवार हुआ है और लगातार दो मैच में टीम इंडिया (Team india) ने जिंबाब्वे को हरा दिया है दो एक से सीरीज में टीम इंडिया ने बढ़त बना ली है अब दो मैच बाकी है अगला मैच जीतते ही टीम इंडिया सीरीज जीत जाएंगे ।
तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ क्योंकि इंडिया को बहुत अच्छी शुरुआत मिल गई थी । चार ओवर में ही लगभग 50 रन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने बना लिए थे ।
यशस्वी ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए फिर आउट हो गए । भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 49 गेंदों का सामना किया लेकिन सिर्फ 66 रन नहीं बना पाए । ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से भी रन निकले सिर्फ 28 गेंदों पर उन्होंने 49 रन बनाए । सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट गायकवाड़ का रहा चार चौके लगाए तीन छक्के लगाए 175 का स्ट्राइक रेट रहा और ऋतुराज गायकवाड़ की इस 49 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया पूरे 20 ओवर में 182 के स्कोर तक पहुंच गई ।
जिंबाब्वे की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही सिर्फ दो बल्लेबाज थे जो रन बना पाए एक थे डायोन मायर्स जिन्होंने 49 गेंदों पर 65 बनाए और दूसरे थे क्लाइव मदांदे जिन्होंने 26 गेंदों पर 37 रन बनाए बाकी किसी बल्लेबाजो ने कुछ खास रन नहीं बनाए लेकिन उसके बावजूद जिंबाब्वे की टीम पूरे 20 ओवर में लगभग 160 के स्कोर तक पहुंची गई लेकिन आखिरकार टीम इंडिया ने 23 रनों से इस मैच को जीत लिया ।
जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे 66 बनाए दूसरे हीरो ऋतुराज गायकवाड़ रहे 49 बनाए तीसरे हीरो बॉलिंग के रहे उन्होंने वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर तीन विकेट लिए और आवेश खान ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए एक विकेट खलील अहमद को मिला और इस तरीके से टीम इंडिया ने तीसरा टी-20 अपने नाम कर लिया और दो एक से सीरीज में बढ़त हासिल कर ली ।
Leave a Reply