IND vs ZIM 5th Match: भारत और जिंबाब्वे का पाँचवाँ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था । जिंबाब्वे (zimbabwe) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जब भारत की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत करी तो मैच में भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन 13 रन के स्कोर पर ही सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को क्लीन बोल्ड मार दिया था और जायसवाल दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए थे उसके बाद भारत के एक के बाद एक विकेट गिरे और इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 14 रन बनाकर आउट हो गए थे ।
कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 13 रन बनाए थे और भारत के तीन विकेट 40 रन के स्कोर पर गिर चुके थे लेकिन संजु सैमसन और रियान पराग ने भारत की पारी को संभाला और इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करी । भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच गया था और बल्लेबाजों ने 65 रनों की शानदार Partnership कर ली थी ।
105 रन के स्कोर पर रियान पराग 22 रन बनाकर आउट हो बैठे इसके बाद शिवन दुबे इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने इस मैच में आक्रमक बल्लेबाजी करी । संजु सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर डाला था लेकिन 135 रन के स्कोर पर वो भी 58 रन बनाकर आउट हो बैठे ।
रिंकू सिंह ने शिवम दुबे का साथ दिया लेकिन आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही शिवम दुबे 12 गेंदों में 26 रन बनाकर रनआउट हो गए और आखिरी में रिंकू सिंह ने 11 रन बनाए । भारत की टीम ने पूरे 20 ओवर खेलकर 167 रन बनाए थे छह विकेट के नुकसान पर अब भारत को आखिरी टी-20 मुकाबला जीतने के लिए जिंबाब्वे को 167 रन के अंदर रोकना था ।
भरत की टीम गेंदबाजी करने उतरी तो तीसरी गेंद पर ही मुकेश कुमार ने वेसली को आउट कर दिया था और 15 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार ने ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) को भी आउट कर दिया था । इस मैच में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करी और जिंबाब्वे (zimbabwe) की पूरी टीम 125 रन बनाकर 19वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी ।
जिंबाब्वे (zimbabwe) की तरफ से इस मैच में डायोन मायर्स (Dion Myers) ने 34 रन बनाए थे और आखिरी में फरजान अकरम ने 13 गेंदों में 27 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन यह मैच भारत की टीम 42 रनों से जीत गई जहां इस मैच में मुकेश कुमार ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे तो शिवम दुबे को भी दो विकेट हाथ लगी थी । अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया था भारत की टीम ने पांचवा और आखरी टी20 मुकाबला 42 रनों से जीतकर इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है ।
Leave a Reply