Australia की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार…

Australia की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार
T20 world cup: Australia's Biggest Defeat

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मिली सुपर एट में पहली हार अफगानिस्तान (Afghanistan) ने किया बड़ा चमत्कार ।अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को हरा दिया है । ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम को हराकर अब अफगानिस्तान ने t-20 क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया है । ये वो ऑस्ट्रेलिया है जो कभी हार नहीं मानती थी लेकिन अफगानिस्तान के मामूली से स्कोर (Score) के आगे पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम हार गई है ।

Australia’s biggest defeat in T20 World Cup

अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराया है बल्कि अब सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने रास्ते भी खोल दिए हैं, क्योंकि पॉइंट्स टेबल (Points table) भी पूरी तरीके से हिल चुका है।

पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की हार ने सारे समीकरण बदल दिए हैं, दरअसल अफगानिस्तान (Afghanistan) ने 6 विकेट के नुकसान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज ने 60 रनों का योगदान दिया और इब्राहिम ज़दरान ने 51 रन बनाए थे ।

इसके अलावा पैट कमिंस ने हैट्रिक ली थी 3 विकेट उनके नाम है तो एडम ज़म्पा ने 2 विकेट लिए थे कुल मिलाकर 148 रन बोर्ड पर अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम लगा पाई थी और ऐसा लग रहा था कि आसानी से 149 का टारगेट (Target) जो है वो ऑस्ट्रेलिया की टीम चेज कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

ट्रेविस हेड खाता नहीं खोल पाए, डेविड वॉर्नर 3 पे आउट हुए, मिशेल मार्श 12 पर, ग्लैन मैक्सवेल ने 59 रन बनाए और एक वक्त लग रहा था कि शायद ग्लैन मैक्सवेल जो है मैच को पलट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

उसके बाद टिम डेविड 2 रन, मैथ्यू वेड 5 रन, मार्कस स्टोइनिस 11 रन और धीरे-धीरे करते सारी ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) एक के बाद एक पवेलियन लौट गई ।

गुलाब उद्दीन नायब ने 4 विकेट लिए, नवीनल हक ने 3 विकेट लिए और मुकाबला 21 रनों से अफगानिस्तान ने जीत लिया और इसी के साथ बड़ा चमत्कार कर दिया क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है की जब टी-20 क्रिकेट में या वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को हराया है ।

इसी के साथ पूरा पॉइंट टेबल भी अब बदल चुका है क्योंकि पॉइंट टेबल में अफगानिस्तान के खाते में भी अब 2 अंक आ चुके हैं टीम इंडिया पहले ही 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया अब इस हार के बाद मुश्किल में आ गई है ।

अब ऑस्ट्रेलिया को हर हालत में भारत के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा क्योंकि अगर भारत के खिलाफ मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम हारी तो व सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होना है ।

अफगानिस्तान अगर मुकाबला जीतती है तो 4 अंक लेकिन अगर बांग्लादेश यह मैच जीतती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान ,बांग्लादेश के रन रेट को देखा जाएगा जिसका रन रेट बेहतर होगा वह 2 अंकों के साथ आगे जा सकता है ।

अफगानिस्तान के जीतने के चांसेस बांग्लादेश से ज्यादा लग रहे हैं तो ऑस्ट्रेलिया को हार मिली अफगानिस्तान ने चमत्कार किया और अब यह लग रहा है कि कहीं यह जो उलटफेर वाला वर्ल्ड कप हमें देखने को मिल रहा है इसमें ऑस्ट्रेलिया के साथ भी कोई बड़ा उलटफेर ना हो जाए लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) ने इतिहास रच दिया ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है ।

जब एक छोटी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को हराती है तो ये इतिहास रचने वाली बात है । अब ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल के बाहर होने का डर भी सताने लग गया है । अफगानिस्तान के लिए हेड्स ऑफ की जिस तरीके का क्रिकेट खेला बहुत छोटा सा लक्ष था 150 का भी लक्ष नहीं था लेकिन उसको भी डिफेंड (Defend) कर लिया और राशिद खान की कप्तानी का क्या कहना जिस तरीके की उन्होंने कप्तानी की आठन गेंदबाज उन्होंने लगा दिए और जिसके दम पर अफगानिस्तान (Afghanistan) ने मुकाबला जीत लिया है । अब तलवार ऑस्ट्रेलिया पर लटक चुकी है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बाहर हो सकती है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version