Basic Rights क्यों नहीं मिल रहा है Pwd कैंडिडेट्स को…

Basic Rights
Basic Rights

हमारा देश भारत (India) तरक़्क़ी की कई उचाइयो को छू चुका है यहाँ तक कि हमारा India चाँद पे पहुँच गया है पर जमीन पर रहने वाले करोड़ो लोगों को हम अब तक basic rights नहीं दे पा रहे हैं। हम बात कर रहें हैं  PWD(person with disabilities) लोगो की।

                 Equality

हमारे देश की सरकार Pwd कैंडिडेट्स के लिए कई प्रकार की स्कीम व अवसर लाते रहते है लेकिन हम सब जानते है कि इसका ज़मीनी स्तर पर क्या प्रभाव रहता है। हमारे कहने का मतलब यह है कि ज़मीनी स्तर पर pwd कई लोग, pwd के कारण मिलने वाले लाभों व अवसरों के बारे में जानते ही नहीं है।

Government और बाकी stake holders ने कई initiative लाए है। लेकिन अभी भी इसके लिए  public places की universal accessibility/universal design में बहुत gap है। universal design एक ऐसी design technique होती है जो किसी भी जगह को daily task करने के लिए किसी भी उम्र और ability वाले इंसान के लिए accessible बनाती है।

एक organization है, National center for promotion of employment of disabled people जो specially abled लोगों के rights को protect करती है और इन्ही के specific issues को address करने के लिए इन्होंने campaign भी start किया है। मेरा वोट मेरा भारत जिसपे उन्होंने एक manifesto भी launch किया है।

जो political parties के manifestos होते है, ना केवल आपकी या मेरे मुद्दों के लिए ही नहीं, बल्कि disabled लोगों के जो important मुद्दे है उन्हें भी address करना चाहिए जैसे non discrimination, health care या राज्यसभा में disabled लोगों के लिए representation की भी बात करनी चाहिए।

आख़िरकार pwd कैंडिडेट्स भी हमारे ही देश के लोग है, हमारे ही भाई-बंधु है और हमारे देश का environment ऐसा होना चाहिए जिसमे पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स भी ख़ुशी-पूर्वक जीवन जी सके।

National center for promotion of employment of disabled people organization का model manifesto आपको यहाँ 👉🏻 link click करके मिल जाएगा।

इन्हें भी जाने :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version