प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के नए Recharge Plan से BSNL को फायदा…

BSNL
Government Telecom Company BSNL

देश की तीन प्रमुख प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों jio , Airtel और Vodafoneidea ने अपने रिचार्ज प्लान में 20 से 25 % की बढ़ोतरी कर दी है और अब एक बार फिर लोगो को BSNL की याद आने लगी है । मोबाइल रिचार्ज की रेट में बढ़ोतरी होने से लोग BSNL की ओर वापस आ रहे हैं और अपने jio , Airtel और Vodafoneidea के सिम को BSNL में पोर्ट करा रहे हैं ।

प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी का कुछ फायदा तो BSNL को भी हो रहा है । एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई में BSNL सिम की बिक्री तीन गुना तक बढ़ गई है । पिछले 6 दिनों में BSNL की 500 सिम बिक गई है जबकि पिछले महीने का ये रिकॉर्ड सिर्फ 150 सिम का था । इसके अलावा करीब 150,000 ऐसे यूजर्स हैं जो दूसरी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की सुविधाएं ले रहे थे उन्होंने भी अपना सिम BSNL में पोर्ट करवा लिया है ।

BSNL को फायदा तो मिल रहा है लेकिन इस फायदे के बीच एक नुकसान BSNL को भी है क्योकि jio , Airtel और vodafoneidea कंपनिया लगभग पूरे देश में 5G सर्विस प्रोवाइड करते है जबकि BSNL अभी भी 4G सर्विस ही प्रोवाइड कर रहा है और 4G सर्विस भी पूरे देश में नहीं बल्कि कुछ राज्यों में ही प्रोवाइड की जा रही है ।

jio , Airtel और Vodafoneidea की तुलना में BSNL का रिचार्ज प्लान –

अब BSNL का रिचार्ज प्लान jio , Airtel और vodafoneidea के मुताबिक बहुत सस्ता है क्योकि Price Hike के बाद तीनो प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने 859 रूपये में 84 दिन वाला Best रिचार्ज प्लान ऑफर किया है वही BSNL अपने यूजर्स को 599 रूपये में इन कंपनियों से ज्यादा Benefit दे रही है ।

Airtel का 719 रूपये वाला प्लान यूजर्स के लिए अब 859 रूपये का हो गया है इस प्लान में यूजर्स को डेली 1.5 GB डाटा के साथ पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा ।

Airtel की तरह vodafoneidea ने भी Same Policy अपनाई है जबकि jio ने अपने रिचार्ज प्लान में थोड़ा change किया है जो प्लान 719 रूपये आता था अब इस प्लान में यूजर्स को 859 रूपये खर्च करने होंगे । इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डाटा ऑफर होगा यानी Airtel और Vodafoneidea की तुलना में 500 MB डाटा jio ज्यादा ऑफर कर रहा है ।

तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने price बढ़ाने के पीछे कई सारे कारण गिनाए हैं लेकिन तीनों ही कंपनियों ने प्लांस की कीमत बढ़ाने के पीछे ARPU को मुख्य कारण बताया है टैरिफ प्लान की कीमतें बढ़ाने से कंपनियों का ARPU (Average revenue per user) बढ़ेगा ARPU का मतलब है कि कंपनियां एक यूजर से जितनी कमाई करती है या आसान भाषा में समझे तो कंपनियों का टारगेट है कि ARPU को 300 रूपये तक ले जाया जाए यानी एक यूजर कंपनी को 300 रूपये दे ।

इससे पहले तीनों कंपनियों ने ARPU का टारगेट 200 रूपये रखा था जो पिछले साल ही पूरा हो गया था । इसके बाद अब इस साल कीमत में बढ़ोतरी की गई है । आने वाले दिनों में जब 300 का टारगेट पूरा हो जाएगा तो दाम और बढ़ सकता है अब जब तीनों प्राइवेट टेलीकॉन कंपनियां जैसे jio , Airtel और Vodafoneidea ने मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है तो इसे BSNL के लिए एक मौके के तौर पर देखा जा रहा है अगर BSNL अपने सुविधाओं में सुधार कर सके और नेटवर्क को ठीक करने के साथ – साथ जल्द ही 5G सर्विस प्रोवाइड कर सके तो हो सकता है की आने वाले दिनों में BSNL के customer के नंबर में इजाफा हो जाए ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version