Ind VS Zim Second T20 Match 2024: जिंबाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जा रहा है । IND vs ZIM की मैच में टीम इंडिया जरूर Zimbabwe से पहला टी-20 मैच हार चुकी है लेकिन दूसरे टी-20 की जीत की तैयारी टीम इंडिया ने कर ली है ।
Sports
Zimbabwe ने पहले T20 मैच में टीम इंडिया को हराया…
India vs zimbabwe 2024 का यह मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी में स्थापित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया । T20 world cup के बाद भारत की पार्टी में रुकावट आ गई क्योंकि Zimbabwe ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया । विश्व विजयता टीम इंडिया को जिंबाब्वे ने हरा दिया । यह किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिंबाब्वे जैसी टीम वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया (Team india) को हरा देगी ।
ये मुकाबला टीम इंडिया की वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) टीम नहीं खेल रही थी बल्कि टीम इंडिया की “B” टीम खेल रही थी लेकिन टीम इंडिया की “B” टीम जिंबाब्वे से नहीं हारेगी यह सबको उम्मीद थी पर Zimbabwe ने चमत्कार कर दिखाया । बहुत बड़ा उलटफेर टीम इंडिया हो गई ढेर ।
यह बहुत low scoring मैच था Zimbabwe ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी (Batting) की थी और जिंबाब्वे सिर्फ और सिर्फ 115 रन ही बना पाई थी पूरे 20 ओवर खेलकर जिंबाब्वे की तरफ से जो सबसे ज्यादा रन थे वो क्लाइव मदांदे ने बनाए थे उन्होंने 29 रन बनाए और सेकंड हाईएस्ट स्कोरर डायोन मायर्स ने बनाए थे उन्होंने 23 रन बनाए थे ।
टीम इंडिया की तरफ से अच्छी गेंदबाजी (Bowling) हुई थी रवि बिश्नोई ने हाहाकार मचा दिया था चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट बिश्नोई ने लिए थे इसके अलावा मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया । वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए और आवेश खान ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया ।
आईपीएल के बड़े-बड़े धुरंधर जिस टीम में हो वह 116 रन चेस नहीं कर पाएगी ऐसा किसी को भी उम्मीद नहीं थी । पहले ही ओवर से ये दिख गया था कि मैच में कुछ बड़ा होने वाला है । अभिषेक शर्मा आईपीएल के हीरो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो रह गए ।
ऋतुराज गायकवाड इन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता लेकिन यहां पर गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए उन्होंने 7 रन बनाए थे । रियान पराग डेब्यू कर रहे थे आईपीएल में राजस्थान की तरफ से नंबर वन बैट्समैन थे लेकिन यहां नंबर वन क्या नंबर 10 भी नहीं हो पाए उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे ।
भारत को 5वें ही ओवर में चौथा झटका लग गया । रिंकू सिंह टीम इंडिया के फिनिशर वर्ल्ड कप में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन यहां मौका मिला पर चौका नहीं मार पाए । रिंकू सिंह तेंदाई चतारा के खिलाफ पुल शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए । वह खाता भी नहीं खोल पाए ।
भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 प्लेयर्स डेब्यू कर रहे हैं । इनमें ओपनर अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शामिल हैं ।
ध्रुव जुरेल टेस्ट में इनका अच्छा डेब्यू हुआ लेकिन t20 में डेब्यू बहुत खतरनाक 14 गेंदों पर सिर्फ 6 रन टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ और सिर्फ शुभमन गिल कप्तान 31 रन बना पाए । वाशिंगटन सुंदर 27 रन बना पाए और टीम इंडिया 19.5 ओवर खेलकर 102 रन ही बना पाई और 10 के 10 विकेट निकल गए । इस तरीके से इंडिया 13 रनों से इस मैच को हार गई ।
Zimbabwe गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ब्रायन बेनेट एक ओवर में एक रन मतलब एक विकेट निकाला बिना कोई रन दिए पहला ही ओवर उनका मेडन था वेलिंगटन मसकदज़ा ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया । तेंदई चतारा ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए । ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए ।
ICC RANKINGS में Hardik pandya ने मचाया हाहाकार…
T-20 वर्ल्ड कप के बाद ICC RANKINGS आई है और टीम इंडिया (Team india) ने t-20 वर्ल्ड कप भी भारत के नाम कर दिया है इस ख़ुशी के मौके पर वर्ल्ड कप में जिसने – जिसने अच्छा परफॉर्म (Perform) किया है उसकी रैंकिंग सामने आई है और इस ICC RANKINGS ने टीम इंडिया को खुश कर दिया है ।
कई सारे मोर्चों पर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बहुत शानदार रैंकिंग (Ranking) हासिल की है और इंडिया को नंबर वन का ताज भी मिल गया है अब एक और नंबर वन का ताज टीम इंडिया के नाम हुआ है ।
t-20 वर्ल्ड कप के बीच में टीम इंडिया (Team india) से नंबर वन t-20 बैटर का ताज छिन गया था । सूर्यकुमार यादव से वह ताज छिन गया था वह नंबर दो पर आ गए थे और ट्रेविस हेड को वो ताज मिल गया था लेकिन दूसरी तरफ t20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) टीम इंडिया के नंबर वन प्लेयर बन गए । टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ा है जो काफी समय से नंबर वन पर थे और अब नंबर वन चैंपियन हार्दिक पांड्या हैं ।
अंतरराष्ट्रीय नंबर वन ऑलराउंडर (Allrounder) मेंस टी20 में ऑलराउंडर रैंकिंग (Ranking) पर नंबर 1 में हार्दिक पांड्या हैं और दो पायदान की छलांग लगाई है उनके 222 रेटिंग पॉइंट हैं और दशमलव के बाद जो रेटिंग पॉइंट होते हैं उसके मामले में वो वानिंदु हसरंगा से बहुत आगे पहुंच गए हैं ।
हार्दिक पांडा ने इंडिया को चैंपियन बनाया है तो उनका नंबर वन रैंकिंग हासिल करना बनता था। नंबर दो पर वानिंदु हसरंगा है, नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस पीटर स्टोनिस हैं जिनके 211 रेटिंग पॉइंट हैं, नंबर चार पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा है 210 रेटिंग पॉइंट, नंबर पांच पर शाकिब अल हसन है छह पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं सात पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी हैं आठ पर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन है नौ पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम है दस पर इंग्लैंड के मोहिन अली है यानी कि टॉप 10 में सिर्फ एक इंडियन है ऑलराउंडर के मामले में और वो है हार्दिक पांड्या ।
t-20 वर्ल्ड कप मेंस बॉलिंग –
t-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team india) से अक्षय पटेल ने रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई है अब वोह नंबर सात पर आ गए हैं और इसके अलावा कुलदीप यादव तीन पायदान की छलांग लगाकर सीधे नौ नंबर पर आ गए हैं कुलदीप यादव ने टॉप 10 में एंट्री कर ली
है और बुमरा 24वें नंबर पर थे 24वें नंबर से सीधे 12 पायदान की छलांग लगाते हुए 12वें नंबर पर आ गए हैं यानी कि टीम इंडिया के जो तीन खिलाड़ी हैं बॉलिंग में उनकी रैंकिंग बहुत ज्यादा सुधरी है क्योंकि इस t20 वर्ल्ड कप में तीनों ने ही गजब की बॉलिंग की थी उसका फायदा इन तीनों को मिला है ।
t-20 वर्ल्ड कप मेंस बैटिंग –
बैटिंग में नंबर वन पर ट्रेविस हेड है जो 844 रेटिंग पॉइंट पर पहुंच चुके हैं और टीम इंडिया (Team india) के दो खिलाड़ी अभी भी टॉप 10 में मौजूद हैं नंबर दो पर सूर्यकुमार यादव हैं जिनके 838 रेटिंग पॉइंट हैं इसके बाद सातवें नंबर पर यशसवी जायसवाल मौजूद हैं अगर इस t20 वर्ल्ड कप में खेलते तो हो सकता है उनकी रेटिंग सुधरती लेकिन बिना खेले भी वह अभी भी नंबर सात पर हैं ।
268 रेटिंग पॉइंट के साथ टीम इंडिया (Team india) नंबर वन पर है, नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 256 रेटिंग पॉइंट है, नंबर तीन पर इंगलैंड है, चार पर वेस्ट इंडीज है पांच पर साउथ अफ्रीका है, छह पर न्यूजीलैंड है, सात पर पाकिस्तान है, आठ पर श्रीलंका है, नौ पर बांग्लादेश है, दस पर अफगानिस्तान है, इसके अलावा वनडे में भी लगातार टीम इंडिया नंबर वन रैंकिंग हासिल किए हुए हैं ।
टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया ने जो प्रदर्शन किया उसका सबसे ज्यादा फायदा हार्दिक पांड्या को मिला है जो कि नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं । मार्च अप्रैल में जब हार्दिक पांड्या आईपीएल खेल रहे थे तब अपने ही देश के लोग उनको चिढ़ाया करते थे और अब हार्दिक नंबर वन इंटरनेशनल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं ।
इन्हें भी जाने :
Rohit Sharma ने घास खाकर मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न…
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) घास खाते हुए नजर आ रहे थे । टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के बाबे डॉस के कंजिंग ने ओवल मैदान की घास खाई मिट्टी का स्वाद चखा था और अब रोहित शर्मा ने ऐसा किया ।
t-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद जहां टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी जश्न मना रहे थे वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर घास खाते हुए नजर आए दरअसल आईसीसी (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में रोहित शर्मा का एक अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है ।
देखिए वीडियो –
[Read more…] about Rohit Sharma ने घास खाकर मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न…
Indian Cricket Team बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन…
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एक बार फिर चैंपियन बन गई है टी 20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल (Final) मुकाबले में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीत लिया है । इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था । रोहित शर्मा की सेना ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे दी है ।
[Read more…] about Indian Cricket Team बना टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन…
India vs South Africa का Final मैच इतने बजे होगा शुरू…
[Read more…] about India vs South Africa का Final मैच इतने बजे होगा शुरू…
T20 world cup Semifinal में किस्मत के भरोसे खेलेगी टीम इंडिया…
T20 world cup में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबले में होगा । अब t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नॉकआउट (knock out) राउंड्स की शुरुआत हो चुकी है ।
टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ T20 world cup का सेमीफाइनल मुकाबला गायना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा अगर हम प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच के स्वभाव की बात करें तो यह पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा देती है । लेकिन अगर बात टीम इंडिया के कप्तानों के किस्मत की हो तो कहीं ना कहीं आईसीसी इवेंट्स (ICC Events) के नॉकआउट राउंड में टीम इंडिया के कप्तानों की खराब किस्मत उसकी हार की एक बड़ी वजह भी रही है ।
टीम इंडिया यहां हारे तो सब कुछ हारे और अगर टीम इंडिया (Team india) के पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो अपने आप में कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो की ये बात साबित करते हैं कि अगर भारतीय कप्तान किस्मत के सहारे मैदान पर ना उतरे तो उनकी हार निश्चित है और यही वजह है कि रोहित शर्मा को आज भी टॉस का बॉस बनना, किस्मत का सहारा मिलना बहुत जरूरी है । तो आखिर कौन से हैं वो आंकड़े? क्या वाकई में टीम इंडिया का t-20 वर्ल्ड कप का खिताब, उनका फाइनल में पहुंचना किस्मत से जुड़ा हुआ है?
2014 के बाद से वर्ल्ड कप के छह नॉकआउट (knock out) मैच भारतीय टीम ने हारे हैं और इनमें से किसी भी मैच में भारत ने टॉस नहीं जीता था । टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस हारकर नॉकआउट मैच 10 साल पहले जीता था तब टीम इंडिया को 2014 में नॉकआउट मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद जीत मिली थी तब भारत ने T20 world cup 2014 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था ।
लेकिन इसके बाद से आईसीसी इवेंट्स (ICC Events) के नॉकआउट में भारतीय टीम कभी भी टॉस हारने के बाद मैच नहीं जीत पाई 2007 t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता इस मैच में भी भारत को जीत मिली । 2007 t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीता और पाकिस्तान के खिलाफ भारत इस मैच को भी जीतने में कामयाब रहा । इसके बाद 2014 में बांग्लादेश में खेले गए t-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस हारा था हालांकि यह मैच भारत जरूर जीता था लेकिन इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारने के बाद फाइनल भी हार गया था ।
2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने t-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला यह मैच मुंबई में खेला गया लेकिन भारत टॉस हारने के बाद मैच भी हार गया भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 t-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया यहां भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस हारा था और मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी ।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ T20 world cup में ही भारत को टॉस का साथ ना मिलना उसकी हार की वजह रहा है हकीकत तो यह है कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी टॉस का बॉस ना बन पाना टीम इंडिया के लिए परेशानियों की वजह रही है । 2011 के बाद भारत ने तीन और वन डे वर्ल्ड कप खेले हैं 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में ही भारत को हराकर बाहर किया था वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया और इन तीनों मुकाबलों में भारत ने टॉस नहीं जीता था ।
Hitman Rohit sharma ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड…
हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया ऑस्ट्रेलिया को कायदे से उड़ाया और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है । इस हार से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलना भी मुश्किल हो गया है ।
[Read more…] about Hitman Rohit sharma ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड…
Australia की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार…
ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मिली सुपर एट में पहली हार अफगानिस्तान (Afghanistan) ने किया बड़ा चमत्कार ।अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को हरा दिया है । ऑस्ट्रेलिया जैसी चैंपियन टीम को हराकर अब अफगानिस्तान ने t-20 क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया है । ये वो ऑस्ट्रेलिया है जो कभी हार नहीं मानती थी लेकिन अफगानिस्तान के मामूली से स्कोर (Score) के आगे पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम हार गई है ।
[Read more…] about Australia की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार…
टी20 वर्ल्ड कप 2024: मैच के दौरान कंधे पर चोट लगने के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात…
टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान बुधवार को विजयी शुरुआत के साथ शुरू हुआ, जिसमें मेन इन ब्लू ने न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ काउंटी स्टेडियम (Nassau County Stadium) में आयरलैंड (Ireland) को आठ विकेट से हराकर क्लिनिकल ऑल-राउंड प्रदर्शन किया। हालाँकि, कप्तान रोहित शर्मा की चोट की चिंता के कारण व्यापक जीत कुछ हद तक कम हो गई।
रोहित शर्मा की बैटिंग मास्टरक्लास –
37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने आम तौर पर स्टाइलिश अर्धशतक के साथ भारतीय रन-चेज़ की शुरुआत करते हुए, अपनी कक्षा और अनुभव का प्रदर्शन किया। रोहित की 37 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी ने भारत के लिए 97 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने की दिशा तय की।
भारतीय कप्तान के लिए चोट का डर –
रोहित की पारी छोटी रह गई क्योंकि 10वें ओवर के अंत में उन्हें चोट लग गई। पुल शॉट का प्रयास करते समय अपने बाएं हाथ में चोट लगने के बाद भारतीय कप्तान दर्द से कराह उठे, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा (medical) के लिए तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैच के बाद चोट का अपडेट –
मैच के बाद प्रेजेंटेशन में, रोहित शर्मा ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “हां, बस (बांह में) थोड़ा सा दर्द है। मैंने इसे टॉस में भी कहा था। पिच से क्या उम्मीद की जाए, इसे लेकर काफी अनिश्चित हूं।” मुद्दे की गंभीरता को कमतर आंकते हुए, अनुभवी प्रचारक ने उस सतह पर खेलने की संभावित चुनौतियों को स्वीकार किया जो लंबे समय से उपयोग में थी।
ऋषभ पंत ने काम पूरा किया –
रोहित के जल्दी आउट होने के बाद, भारत को जीत दिलाने की जिम्मेदारी हमेशा भरोसेमंद ऋषभ पंत पर छोड़ दी गई। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी फिनिशिंग क्षमता का प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 36 रन बनाकर 13वें ओवर में आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।
गेंदबाजी वीरता ने विजय स्थापित की-
इससे पहले दिन में, भारत के गेंदबाजी आक्रमण ने आयरलैंड को 16 ओवरों में 96 रनों पर ढेर कर व्यापक जीत की नींव रखी। हार्दिक पंड्या ने 3/27 के प्रभावशाली आंकड़ों के साथ नेतृत्व किया, जबकि अर्शदीप सिंह (2/35), जसप्रित बुमरा (2/6), मोहम्मद सिराज (1/13) और एक्सर पटेल (1/3) ने भी योगदान दिया।
रोहित ने अर्शदीप के प्रभाव की सराहना की –
मैच के बाद की टिप्पणियों में, रोहित शर्मा ने युवा अर्शदीप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा, “अर्शदीप के दो विकेटों ने हमारे लिए माहौल तैयार कर दिया।” कप्तान ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की शुरुआती सफलताओं के महत्व को स्वीकार किया, जिसने भारत को प्रतियोगिता पर मजबूती से नियंत्रण में रखा।