ICC RANKINGS में Hardik pandya ने मचाया हाहाकार…

ICC RANKINGS में Hardik pandya
International all-rounder player : Hardik pandya

T-20 वर्ल्ड कप के बाद ICC RANKINGS आई है और टीम इंडिया (Team india) ने t-20 वर्ल्ड कप भी भारत के नाम कर दिया है इस ख़ुशी के मौके पर वर्ल्ड कप में जिसने – जिसने अच्छा परफॉर्म (Perform) किया है उसकी रैंकिंग सामने आई है और इस ICC RANKINGS ने टीम इंडिया को खुश कर दिया है ।

कई सारे मोर्चों पर टीम इंडिया के प्लेयर्स ने बहुत शानदार रैंकिंग (Ranking) हासिल की है और इंडिया को नंबर वन का ताज भी मिल गया है अब एक और नंबर वन का ताज टीम इंडिया के नाम हुआ है ।

t-20 वर्ल्ड कप के बीच में टीम इंडिया (Team india) से नंबर वन t-20 बैटर का ताज छिन गया था । सूर्यकुमार यादव से वह ताज छिन गया था वह नंबर दो पर आ गए थे और ट्रेविस हेड को वो ताज मिल गया था लेकिन दूसरी तरफ t20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) टीम इंडिया के नंबर वन प्लेयर बन गए । टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ा है जो काफी समय से नंबर वन पर थे और अब नंबर वन चैंपियन हार्दिक पांड्या हैं ।

अंतरराष्ट्रीय नंबर वन ऑलराउंडर (Allrounder) मेंस टी20 में ऑलराउंडर रैंकिंग (Ranking) पर नंबर 1 में हार्दिक पांड्या हैं और दो पायदान की छलांग लगाई है उनके 222 रेटिंग पॉइंट हैं और दशमलव के बाद जो रेटिंग पॉइंट होते हैं उसके मामले में वो वानिंदु हसरंगा से बहुत आगे पहुंच गए हैं ।

हार्दिक पांडा ने इंडिया को चैंपियन बनाया है तो उनका नंबर वन रैंकिंग हासिल करना बनता था। नंबर दो पर वानिंदु हसरंगा है, नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के मार्कस पीटर स्टोनिस हैं जिनके 211 रेटिंग पॉइंट हैं, नंबर चार पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा है 210 रेटिंग पॉइंट, नंबर पांच पर शाकिब अल हसन है छह पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं सात पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी हैं आठ पर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन है नौ पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम है दस पर इंग्लैंड के मोहिन अली है यानी कि टॉप 10 में सिर्फ एक इंडियन है ऑलराउंडर के मामले में और वो है हार्दिक पांड्या ।

t-20 वर्ल्ड कप मेंस बॉलिंग –

t-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team india) से अक्षय पटेल ने रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई है अब वोह नंबर सात पर आ गए हैं और इसके अलावा कुलदीप यादव तीन पायदान की छलांग लगाकर सीधे नौ नंबर पर आ गए हैं कुलदीप यादव ने टॉप 10 में एंट्री कर ली
है और बुमरा 24वें नंबर पर थे 24वें नंबर से सीधे 12 पायदान की छलांग लगाते हुए 12वें नंबर पर आ गए हैं यानी कि टीम इंडिया के जो तीन खिलाड़ी हैं बॉलिंग में उनकी रैंकिंग बहुत ज्यादा सुधरी है क्योंकि इस t20 वर्ल्ड कप में तीनों ने ही गजब की बॉलिंग की थी उसका फायदा इन तीनों को मिला है ।

t-20 वर्ल्ड कप मेंस बैटिंग –

बैटिंग में नंबर वन पर ट्रेविस हेड है जो 844 रेटिंग पॉइंट पर पहुंच चुके हैं और टीम इंडिया (Team india) के दो खिलाड़ी अभी भी टॉप 10 में मौजूद हैं नंबर दो पर सूर्यकुमार यादव हैं जिनके 838 रेटिंग पॉइंट हैं इसके बाद सातवें नंबर पर यशसवी जायसवाल मौजूद हैं अगर इस t20 वर्ल्ड कप में खेलते तो हो सकता है उनकी रेटिंग सुधरती लेकिन बिना खेले भी वह अभी भी नंबर सात पर हैं ।

268 रेटिंग पॉइंट के साथ टीम इंडिया (Team india) नंबर वन पर है, नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया है जिसके 256 रेटिंग पॉइंट है, नंबर तीन पर इंगलैंड है, चार पर वेस्ट इंडीज है पांच पर साउथ अफ्रीका है, छह पर न्यूजीलैंड है, सात पर पाकिस्तान है, आठ पर श्रीलंका है, नौ पर बांग्लादेश है, दस पर अफगानिस्तान है, इसके अलावा वनडे में भी लगातार टीम इंडिया नंबर वन रैंकिंग हासिल किए हुए हैं ।

टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया ने जो प्रदर्शन किया उसका सबसे ज्यादा फायदा हार्दिक पांड्या को मिला है जो कि नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं । मार्च अप्रैल में जब हार्दिक पांड्या आईपीएल खेल रहे थे तब अपने ही देश के लोग उनको चिढ़ाया करते थे और अब हार्दिक नंबर वन इंटरनेशनल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं ।


इन्हें भी जाने :


 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version