IND vs SL 3rd Odi 2024 : भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया । तीसरे मैच में जीत के साथ ही श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से जीत लिया । इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था । इस बड़े मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतते ही बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।
जब इस मैच में श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरे तो दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका को काफी शानदार अंदाज में शुरुआत दिलवाई थी । दोनों बल्लेबाजों ने काफी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए ही 89 रनों की शानदार पार्टनरशिप कर डाली थी और दोनों ही बल्लेबाज काफी शानदार लाय में बल्लेबाजी कर रहे थे ।
लेकिन इस पार्टनरशिप को 20वें ओवर में अक्षर पटेल ने तोड़ते हुए पाथुम निसांका को आउट कर दिया था और वह 45 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन उनके आउट होने के बाद कुसल मेंडिस मैदान में उतरे और कुसल मेंडिस ने अविष्का फर्नांडो का काफी कमाल का साथ दिया ।
इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका का स्कोर 170 रन के पार पहुंचा दिया था और इसी बीच अविष्का फर्नांडो अपने शतक से केवल चार रन दूर थे तभी 171 रन के स्कोर पर रियान पराग ने अविष्का फर्नांडो को आउट कर दिया और फर्नांडो 96 रनों की काफी शानदार पारी खेलकर आउट हुए थे ।
अविष्का फर्नांडो आउट होते ही इस मैच में श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरे फिर चरिथ असलंका 10 रन बनाकर रियान पराग की गेंद का शिकार बने और सदीरा समरविक्रमा अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे । इस तरह श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे ।
कुसल मेंडिस ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और उनकी शानदार बैटिंग की वजह से श्रीलंका की टीम आखिरी तक 248 रन बना पाया था 7 विकेट के नुकसान पर जहां इस मैच में वो 59 रन बनाकर आउट हुए थे तो आखरी में कामिंदु मेंडिसने भी 23 रन बनाए थे ।
भारत की तरफ से रियान पराग को तीन विकेट हाथ लगी थी । कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया था । भारत को ये मुकाबला जीतने के लिए 249 रन बनाने थे । जब भारत की टीम मैदान में टारगेट का पीछा करने उतरी तो फिर एक बार कप्तान रोहित ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करी ।
रोहित जब तक कमाल की बैटिंग कर रहे थे तब तक भारत की जीत पूरी तरह पक्की दिख रही थी लेकिन तभी 37 रन के स्कोर पर शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो बैठे और इसके बाद भारत को सबसे बड़ा झटका 53 रन के स्कोर पर लगा । यह झटका दुनिथ वेल्लालागे ने देकर रोहित शर्मा को आउट कर दिया और रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए ।
भारत की हालत पूरी तरह खराब होती चली गई क्योंकि भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए । ऋषभ पंत केवल 6 रन बनाकर आउट हुए और विराट कोहली भी 20 रन बनाकर आउट हो गए थे । भारत के आठ विकेट 102 रन के स्कोर पर गिर चुके थे जहां इस मैच में श्रेयस अय्यर ने आठ रन बनाए थे और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हुए थे । रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए थे । शिवम दुबे 9 रन बनाकर आउट हो चुके थे ।
भारत और श्रीलंका के (IND vs SL) मैच में भारत की हार पूरी तरह पक्की दिख रही थी क्योंकि 18वें ओवर में ही भारत के 102 रन के स्कोर पर आठ विकेट गिर चुके थे । भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए आखिरी 32 ओवरों में 147 रन बनाने थे लेकिन उनके हाथ में केवल दो ही विकेट बाकी थे और ऐसे में भारत की हार पूरी तरह पक्की दिख रही थी ।
वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी करी लेकिन वाशिंगटन भी 30 रन बनाकर महेश दीक्षाना की गेंद का शिकार बने और 138 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज भी आउट हो बैठे । इस तरह भारत की टीम केवल 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और भारत की टीम केवल 26 ओवर ही खेल पाई ।
श्रीलंका की टीम ने 110 रनों के बड़े अंतर से भारत को बुरी तरह हरा दिया और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी श्रीलंका की टीम ने 27 साल के बाद 2-0 से अपने नाम कर ली है । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इस सीरीज में शर्मनाक हार मिली ।