IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीम ( IND vs SL ) के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मुकाबला खेला गया और भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में रोमांचक जीत हासिल की । भारत ने सुपर ओवर में जाकर मैच जीता । भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया । इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया । मैच में उनका यह फैसला बेहद ही अच्छा साबित हुआ क्योंकि इस मैच में स्पिनर गेंदबाजों को काफी मदद पहुंच रही थी । इस वजह से भारत के बल्लेबाज शुरुआत से ही स्ट्रगल करते दिखाई दे रहे थे ।
भारत और श्रीलंका की टीम ( IND vs SL ) के प्लेइंग इलेवन:
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपक), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), चामिंदु विक्रमसिंघे, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असीथा फर्नांडो ।
11 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए और संजू सैमसन भी अगले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो बैठे इसके बाद भारत के एक के बाद एक विकेट गिरते गए क्योंकि रिंकू सिंह केवल 1 रन बनाकर आउट हुए थे और कप्तान सूर्या केवल 8 रन बनाकर आउट हुए ।
शिवम दुबे 13 रन बनाकर आउट हो गए थे और भारत के पांच विकेट ही 48 रन के स्कोर पर गिर चुके थे हालांकि इसके बाद गिल और रियान पराग ने भारत की पारी को संभाला और इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया था ।
छठे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों ने 54 रनों की पार्टनरशिप भी कर डाली थी लेकिन जब लग रहा था कि अब भारत की टीम यहां से एक बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली है तभी 102 रन के स्कोर पर वानिंदु हसरंगा ने गिल को आउट कर दिया और गिल 39 रन बनाकर आउट हुए थे ।
गिल के आउट होते ही रियान पराग भी वानिंदु हसरंगा की गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हो बैठे । आखिरी में आकर वाशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों में 25 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी वजह से ही भारत की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना पाया था ।
इस मैच में श्रीलंका की तरफ से महीश थीक्षाना को 3 विकेट हाथ लगे थी तो हसरंगा ने दो विकेट लिए थे अब यह मैच जीतने के लिए श्रीलंका को 138 रन बनाने थे । जब श्रीलंका की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो फिर उनकी शुरुआत इस मैच में काफी शानदार रही थी ।
उनकी शुरुआत देखकर लग रहा था कि श्रीलंका की टीम यह मुकाबला आराम से जीतेगी क्योंकि पहले विकेट के लिए ही पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 58 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर ली थी लेकिन 58 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने पथुम निसांका को आउट कर दिया था ।
पथुम निसांका 26 रन बनाकर आउट हुए थे लेकिन इसके बाद कुसल परेरा इस मैच में बल्लेबाजी करने उतरे और इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने यहां से कमाल की बल्लेबाजी करी और श्रीलंका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया लेकिन इसी बीच 110 रन के स्कोर पर रवि बिश्नोई ने कुसल मेंडिस को आउट कर दिया था और मेंडिस 43 रन बनाकर आउट हुए थे ।
मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंका के इस मैच में एक के बाद एक विकेट गिरे लेकिन एक तरफ कुसल परेरा पर सारी उम्मीदें टिकी थी क्योंकि वो इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन परेरा भी 129 रन के स्कोर पर रिंकू सिंह की गेंद का शिकार बन गए थे और वो 46 रन बनाकर आउट हुए थे ।
श्रीलंका को आखिरी तीन ओवरों में ये मुकाबला जीतने के लिए 21 रन बनाने थे और 18वां ओवर खलील अहमद डालने आए थे ।खलील ने अपने इस 18वें ओवर में पूरी पांच वाइड फेंकी थी और पूरे 12 रन दिए थे लेकिन 19वें ओवर में रिंकू सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को दो झटके दिए और 19 ओवर में केवल तीन रन दिए ।
आखिरी ओवर में श्रीलंका को केवल पांच रन चाहिए थे और आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर केवल पांच रन दिए और यह मुकाबला पूरी तरह ड्र हो गया ।
इसके बाद इस मैच में सुपर ओवर हुआ जहां श्रीलंका की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई थी । इसके बाद सुपर ओवर की शुरुआत हुई तो भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाशिंगटन सुंदर उतरे और वाशिंगटन सुंदर ने शुरुआत की तीन गेंदों पर ही श्रीलंका के दो विकेट गिरा दिए थे ।
श्रीलंका इस सुपर ओवर में केवल 2 रन बना पाया और भारत की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो सूर्यकुमार यादव ने सुपर ओवर की पहली गेंद पर ही शानदार चौका लगाकर इस मैच में भारत को सुपर ओवर की पहली गेंद पर ही जीत दिलवा दी और भारत की टीम यह मुकाबला सुपर ओवर में काफी आराम से जीत गई थी ।
इस जीत के साथ भारत की टीम ने इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था । भारत की तरफ से इस मैच में सुपर ओवर में वाशिंगटन सुंदर को दो विकेट हाथ लगी थी इसके साथ-साथ उन्होंने दो विकेट यानी चार विकेट इस मैच में बनाए थे और रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादवको भी दो-दो विकेट बनाए थे ।