Ind Vs Zim 4th T20: चौथे T20 में Team India की जीत…

Ind Vs Zim 4th T20: चौथे T20 में Team India
Ind Vs Zim 4th T20

Ind Vs Zim 4th T20: टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 10 विकेट से यादगार जीत हासिल कर इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है और 3-1 से अजय बढत हासिल कर ली है । Ind Vs Zim 4th T20 की जीत में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी का एक Collective Performance देखने को मिला है ।

Team India Achieved a Memorable Victory

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया यूं ही नहीं है लेकिन चौथे टी-20 मैच में Team India को जीत दिलाने के लिए खास तौर से चार खिलाड़ियों का सबसे अहम योग दान था और इन चार खिलाड़ियों ने अकेले अपने दम पर ही जिंबाब्वे को पूरी तरह से मैच में आउट प्लेड कर दिया ।

Team India के चार हीरो –

Team India की जीत के पहले बड़े हीरो रहे मैन ऑफ द मैच रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां अर्ध शतक पूरा किया । मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टी-20 वर्ल्ड कप में खुद को मौका ना मिल पाने की कसर अपनी बल्लेबाजी से पूरी कर दी ।

यशस्वी जायसवाल ने पारी के दौरान 53 गेंद पर 93 रनों की नॉटआउट पारी खेली इस दौरान उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 175.4 7 का रहा और तो और उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके तो 2 छक्के भी लगाए यशस्वी जायसवाल ने मैच में मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले जिंबाब्वे के गेंदबाज यशस्वी जायसवाल के शॉट्स को देखते हुए खौफ जदा होते नजर आए ।

टीम इंडिया की जीत के दूसरे बड़े हीरो रहे टी-20 सीरीज के कप्तान शुबमन गिल (Shubman Gill) ने भी एक बार फिर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ शुबमन गिल ने ना सिर्फ नॉट आउट रहते हुए अर्ध शतक बनाया बल्कि साथ ही साथ भारत को 10 विकेट से जीत हासिल करने में भी अहम योगदान निभाया ।

मैच में शुबमन गिल की कप्तानी भी बेमिसाल रही जिसके चलते एक वक्त पर काफी बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही जिंबाब्वे की टीम सिर्फ 153 रन का ही लक्ष्य टीम इंडिया को दे पाई । अपनी बल्लेबाजी के दौरान शुबमन गिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का चौथा अर्ध शतक बनाया इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों पर 58 रनों की नॉटआउट पारी खेली 148.71 के स्ट्राइक रेट से शुबमन गिल ने अपनी पारी में छह चौके तो दो छक्के भी लगाए । शुभमन गिल ने भी अपनी बल्लेबाजी के दौरान जिंबाब्वे के किसी भी गेंदबाज को उन्हें आउट करने का कोई मौका नहीं दिया ।

टीम इंडिया की जीत के तीसरे बड़े हीरो है खलील अहमद (Khalil Ahmed) जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे उम्दा गेंदबाजी की मैच में चार ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो-दो विकेट बनाए । खलील अहमद ने चार ओवर में 32 रन बनाए । बॉलिंग इकॉनमी करीब आठ का रहा लेकिन इस दौरान उन्होंने दो विकेट अपने नाम जरूर किए ।

खलील अहमद ने जिंबाब्वे के लिए डायोन मायर्स और क्लाइव मदांदे का विकेट लिया और टीम इंडिया की जीत के चौथे बड़े हीरो रवि बिश्नोई रहे हालांकि रवि बिश्नोई ने मैच में कोई विकेट तो अपने नाम नहीं किया लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने जिंबाब्वे के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और रन ना बना पाने का यही दबाव भारत के दूसरे गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी मददगार साबित हुआ ।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) भी t-20 सीरीज में काफी अच्छी गेंदबाजी करते नजर आए हैं लेकिन इस मैच में उन्हे कोई विकेट तो नहीं मिली चार ओवर गेंदबाजी करने वाले रवि बिश्नोई ने मैच में कुल 22 रन बनाए यानी बॉलिंग इकॉनमी रहा करीब 5.5 का हालांकि रवि बिश्नोई को कोई विकेट तो नहीं मिला लेकिन जब वो गेंदबाजी कर रहे थे तब उन्हें गेंदबाजी करते हुए अपने ही ओवर में जिंबाब्वे के बल्लेबाज जॉनथन कैंपबेल को रन आउट करने का मौका जरूर मिला और उन्होंने जॉनथन कैंपबेल को Direct Throw के साथ रन आउट किया उस वक्त जॉनथन कैंपबेल सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version