IND vs ZIM का 2nd T20 मैच हो गया शुरू…

IND vs ZIM
India vs zimbabwe Second T20 Match 2024

Ind VS Zim Second T20 Match 2024: जिंबाब्वे के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जा रहा है । IND vs ZIM की मैच में टीम इंडिया जरूर Zimbabwe से पहला टी-20 मैच हार चुकी है लेकिन दूसरे टी-20 की जीत की तैयारी टीम इंडिया ने कर ली है ।

       India vs zimbabwe

भारतीय टीम पहले टी-20 में मिले हार का बदला आज Zimbabwe से दूसरे टी-20 मुकाबले में ज़रूर लेगी । दूसरा t-20 7 जुलाई यानी कि आज ही हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है । 6 जुलाई को पहला और 7 जुलाई को दूसरा t-20 मैच बैक टू बैक रखा गया है और समय Same रखा गया है ।

पहला मैच 6 जुलाई को 4:30 बजे से शुरू हो गया था और दूसरा मैच भी 4:30 बजे से शुरू हो जाएगा है यानी कि टॉस 4:00 बजे हुआ है और 4:30 बजे से मैच शुरू हो गया है ।

भारतीय टीम की जूनियर टीम जिंबाब्वे दौरे पर पांच टी-20 मुकाबले खेलने के लिए पहुंच चुकी है जिसका पहला टी-20 मुकाबला खेला जा चुका है टीम इंडिया ने केवल 115 रन बनाए थे और भारत के सामने 116 रनों का लक्ष्य था लेकिन भारतीय टीम केवल 102 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और जिंबाब्वे की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 13 रन से भारतीय टीम को हरा दिया है ।

जहां तक प्लेइंग 11 की बात है तो शुभमन गिल पहले मैच को हारने के बाद प्लेइंग 11 में कोई Change नहीं करेंगे । सबको मैच खेलने का मौका मिलेगा और एक बार फिर अपने आप को अच्छा साबित करने का जो मौका है वो टीम इंडिया नहीं खोना चाहेगी । अगर दूसरे मैच में भी टीम इंडिया की हार होती है तब भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल को फिर टीम चेंज करनी पड़ेगी ।

प्लेइंग 11 पर खबर यह है कि कोई Change नहीं होगा सेम प्लेइंग 11 खिलाई जाएगी । 102 रन पर इंडिया आउट हो गई थी इसी पिच पर दोबारा मैच हो रहा है । खिलाड़ियों के लिए पिच को थोड़ा और सपाट किया जाता है ताकि थोड़े Runs बने ताकि व्यूवर्स को देखने में मजा आए और क्या टीम इंडिया कमबैक कर पाती है इस मैच में ये देखना दिलचस्प होगा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version