India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका की टीम के बीच 2 अगस्त को पहला वनडे मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया । इस बड़े मैच में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और शुरुआत में ही उनका यह फैसला बेहद खराब साबित हुआ क्योंकि 7 रन के स्कोर पर ही मोहम्मद सिराज ने असीथा फर्नांडो को आउट कर दिया था और वह एक रन बनाकर आउट हुए थे ।
इस मैच में श्रीलंका के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे । उनकी हालत शुरुआत से ही बेहद खराब दिख रही थी लेकिन एक तरफ श्रीलंका की पारी को पथुम निसांका संभाल कर खड़े थे और वो इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे ।
कुसल मेंडिस केवल 14 रन बनाकर आउट हुए थे और कप्तान चरिथ असलंका केवल 14 रन बना पाए थे । श्रीलंका के पांच विकेट 101 रन के स्कोर पर गिर चुके थे । इस मैच में पथुम निसांका ने अपना अर्धशतक पूरा किया था लेकिन वो वाशिंगटन सुंदर की गेंद का शिकार बन गए और वो 56 रन बनाकर आउट हुए थे ।
जब लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 150 रन भी नहीं बना पाएगी और ऑल आउट हो जाएगी तभी आखिरी में आकर दुनिथ वेल्लालागे ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करा और भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई कर दी और दुनिथ वेल्लालागे ने 65 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेलकर नॉटआउट हुए ।
इस वजह से श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 230 रन बना पाई थी आठ विकेट के नुकसान पर इस मैच में भारत की तरफ से अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को दो-दो विकेट हाथ लगी थी तो मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया था ।
भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 231 रन बनाने थे और जब भारत की टीम टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी तो इस मैच में रोहित शर्मा पूरी तरह आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका साथ गिल दे रहे थे दोनों बल्लेबाजों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भारत को शुरुआत काफी शानदार अंदाज में दिलवाई थी और रोहित शर्मा ने 33 गेंदों में अपना 50 रन भी पूरा कर डाला था ।
इस मैच में रोहित काफी आक्रमक बैटिंग कर रहे थे तो उनका साथ शुमान गिल दे रहे थे लेकिन 75 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका दुनिथ वेल्लालागे ने देकर शुभमन गिल को आउट कर दिया और गिल 16 रन बनाकर आउट हुए । गिल के आउट होते ही 80 रन के स्कोर पर दुनिथ ने कप्तान रोहित को भी आउट कर दिया था और रोहित 47 गेंदों में तीन सात चौकों की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए ।
इसके बाद बल्लेबाजी करने वाशिंगटन सुंदर मैदान में उतरे तो एक तरफ विराट कोहली भारत की पारी को संभाल रहे थे लेकिन 87 रन के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर भी धनंजय की गेंद का शिकार बन गए और वाशिंगटन सुंदर पांच रन बनाकर आउट हो बैठे ।
विराट का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने यहां से कमाल की बल्लेबाजी करी और भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया । इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज काफी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और श्रीलंका के गेंदबाजों की पूरी तरह हालत खराब हो चुकी थी ।
लेकिन तभी भारत को बैक टू बैक दो बड़े झटके लगे जहां 130 रन के स्कोर पर विराट कोहली हसरंगा की गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए तो अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी असीथा फर्नांडो की गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए और भारत की हालत खराब हो गई थी ।
इसके बाद केएल राहुल और अक्षर पटेल ने कमाल की बैटिंग करी और इस मैच में भारत की वापसी कराई ये दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत की टीम ने इस मैच में जबरदस्त वापसी करी और इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप कर ली थी तभी 40 वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने राहुल को आउट कर दिया और राहुल 31 रन बनाकर आउट हुए थे और राहुल के आउट होते ही अगले ही ओवर में अक्षर पटेल भी 33 रन बनाकर हसरंगा की गेंद का शिकार बन बैठे ।
अब सारी उम्मीदें शिवम दुबे पर टिकी थी क्योंकि भारत के प्रॉपर बल्लेबाज आउट हो चुके थे लेकिन भारत का स्कोर भी 200 रन के पार पहुंच चुका था और धीरे-धीरे यह मैच पूरी तरह रोमांच की ओर आगे बढ़ता जा रहा था तभी कुलदीप यादव भी आउट हो गए थे और
भारत के हाथ से ये मुकाबला फिसलता जा रहा था लेकिन शिवम दुबे ने इस इस मैच में पूरी तरह कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में भारत की जबरदस्त वापसी कराई और भारत को केवल जीतने के लिए जब एक रन की जरूरत थी तभी शिवम दुबे आउट हो बैठे ।
भारत के हाथ से ये मुकाबला पूरी तरह निकलता जा रहा था क्योंकि अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह भी बिना खाता खोले आउट हो गए और चरिथ असलंका ने एक के बाद एक भारत को झटके देकर इस मैच में पूरी तरह इस मैच को टाई कर दिया ।
शिवम दुबे 25 रन बनाकर आउट हुए तो मोहम्मद सिराज 5 रन बनाकर नॉटआउट हुए और यह मुकाबला टाई हो गया इतिहास में दूसरी बार श्रीलंका और भारत की टीम के बीच कोई वन डे मैच टाई रहा । भारत की टीम यह मुकाबला आराम से जीत सकती थी लेकिन भारत की गलत बल्लेबाजी की वजह से यह मुकाबला टाई हुआ ।
Leave a Reply