India vs Srilanka 2nd ODI मुकाबले में टीम इंडिया को मिली हार…

India vs Srilanka 2nd ODI मुकाबले में टीम इंडिया
India vs Srilanka ODI  Match 2024

India vs Srilanka 2nd ODI : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले में टीम इंडिया हार गई । हार के बाद अब सबके जुबान पर यही सवाल है कि भारतीय टीम यह सीरीज बचा पाएगी या नहीं । पहले मैच में टीम इंडिया जीत के करीब आकर टाई के लिए मजबूर हो गई और दूसरे मैच में श्रीलंका ने टीम इंडिया को टाई भी नसीब नहीं होने दिया ।

श्रीलंका ने 2021 में टीम इंडिया को किसी वनडे मैच में हराया था । तीन साल बाद मिली इस जीत के साथ ही उसके पास अब सीरीज जीतने का मौका भी है, जिसका इंतजार श्रीलंका को पिछले 27 सालों से है । India vs Srilanka का आखिरी मैच 6अगस्त को खेला जाएगा ।

कोलंबो में 3 दिन के अंदर दूसरी बार श्रीलंका ने टीम इंडिया को स्पिन के जाल में फंसा दिया । वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रन से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी इस मैच में फेल हुई और श्रीलंकाई स्पिनर जैफरी वैंडरसे ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके। वैंडरसे के इस प्रदर्शन के कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी भी बेकार गई ।

पहले ODI मुकाबले में टीम इंडिया टाई करती नजर आई थी तब टीम इंडिया 230 के जवाब में 231 चेज कर ये मुकाबला जीत सकती थी और दूसरे ODI मुकाबले में भारत को पिछले मैच की अपेक्षा सिर्फ 10 रन ज्यादा मिले थे यानी 241 का टारगेट था इस बार भारत की जो ओपनिंग स्टैंड थी वो पिछले मैच में 75 के बजाय 97 की थी । रोहित शर्मा फिर से एक और 50 बनाने में कामयाब हो गए 44 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली मानो ODI में t-20 खेल रहे हो ।

पिछले दो-तीन सालों में भारतीय टीम के नए बल्लेबाजो की स्पिन खेलने की कला विलुप्त होती जा रही है । एक दिन ऐसा भी आएगा जब विलुप्त श्रेणी में स्पिनर्स खेलने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाजों का नाम भी शामिल होगा क्योंकि पहले भारतीय टीम बहुत शानदार स्पिनर्स खेलती थी ।

India vs Srilanka के मैच में कुछ गलतियां हुई और इस मुकाबले के गुनहगार नंबर चार पर आने वाले शिवम दुबे जिनको कि नंबर चार पर प्रमोट किया गया । स्पिनर्स के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे की बल्लेबाजी ना पेस के खिलाफ चल रही थी ना स्पिनर्स के खिलाफ चल रही थी । विराट कोहली ने भी बल्लेबाजी में कुछ ज्यादा योगदान नहीं दिया ।

केएल राहुल, रेयस अय्यर, शिवम दुब खिलाड़ी जिनका करियर अभी शुरू भी नहीं हुआ है उनके करियर का अंत आता हुआ लग रहा है क्योंकि इनकी बल्लेबाजी में वो दमखम नहीं दिखाई दे रहा है । गौतम गंभीर के आने पर भारतीय टीम का जो कॉमिनेशन रहा, लगा कि भारतीय टीम एक नई दिशा में जाएगी ।

भारत को मिला 241 रनों का लक्ष्य –

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया । श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और कामिंदु मेंडिस की शानदार पारियों के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 240 रन बनाए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने दो विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका को आउट कर भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। श्रीलंका को हालांकि अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस ने संभाला जिन्होंने दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। हालांकि, भारतीय गेंदबाज बीच के ओवरों में विकेट लेने में सफल रहे। अंत में दुनिथ वेलालागे और कामिंदु मेंडिस ने अच्छी पारी खेल श्रीलंका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version