Kolkata Lady Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या ने हर किसी को झकझोर कर दिया है । इस वारदात ने फिर से कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं सवाल देश की सुरक्षा व्यवस्था पर, सवाल इंसानियत पर, सवाल यह भी कि जो डॉक्टर्स लोगों की जान बचाते हैं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है ।
कोलकाता की इस घटना ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं । अगर अस्पताल जैसी सार्वजिनक जगह भी महिला के लिए सुरक्षित नहीं है तो बाकि जगहों पर क्या ही हाल होगा । वैसे तो इस मामले के आरोपी ने खुद को बचाने के लिए हर जत्न किया लेकिन कहते हैं ना अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो वो कोई ना कोई ऐसा सबूत छोड़ ही देता है । जिससे उसका बचना लगभग नामुमिकन होता है ।
9 अगस्त को कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (RG Kar Medical College and Hospital) में मृत पाई गई महिला ट्रेनी डॉक्टर के पोस्टमॉर्टम से पुष्टि हुई कि हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया । पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से पता चला कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर खून था प्राइवेट पार्ट्स पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान थे ।
होठ, गर्दन, पेट ,बाई एड़ी और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान भी पाए गए बताया जा रहा है कि मृतक महिला डॉक्टर 8 अगस्त को हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही थी रात करीब 2:00 बजे उन्होंने अपनी टीम के कुछ डॉक्टर्स के साथ डिनर किया फिर वह कुछ देर के लिए सेमिनार हॉल में आराम करने के लिए चली गई ।
इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला सुबह 6:00 बजे वह अर्धनग्न और मृत अवस्था में मिली मामले पर पहला सवाल यह है कि हॉस्पिटल में जब यह हादसा हुआ क्या किसी ने सेमिनार रूम से किसी तरह की चीखने की आवाज नहीं सुनी ? दूसरा सवाल यह है कि आरोपी एक बाहरी व्यक्ति था उसके अस्पताल के विभागों में इतनी आसानी से एंट्री कैसे मिल जाती थी ?
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रवेश करने के दो रास्ते हैं उनमें से एक बंद है जबकि पीछे का रास्ता खुला था उस रात 4:00 बजे पिछले दरवाजे से पांच से छह लोग हॉस्पिटल के अंदर गए इस पर सवाल यह कि पीछे जब एक रास्ता है तो वहां कोई गार्ड मौजूद क्यों नहीं था ?
मामले पर आरजे कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि संजय रॉय को आरोपी बताकर किसी और को बचाने की कोशिश की जा रही है उन्हें डर है कि 9 अगस्त को उस महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ कल उनके साथ भी हो सकता है । हादसे के बाद देश भर के डॉक्टर्स हड़ताल पर डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं ।
डॉक्टरों की तरफ से CPM सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग की जा रही है । साथ ही पारदर्शी तरीके से इस केस की जांच और केस सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की जा रही है । दिल्ली के 10 सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स ने अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी है ।
एम्स अस्पताल के कैंपस में आरडीए डॉक्टर्स ने कैंडल मार्च निकाला कैंडल मार्च में भारी संख्या में महिला और पुरुष डॉक्टर शामिल हुए डॉक्टर के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई ।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात की । ममता बनर्जी दोपहर करीब 12.45 बजे पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी के आवास पर पहुंचीं । ममता बनर्जी ने मृतका के माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात की ।
कोलकाता (Kolkata) रेप-मर्डर मामले को लेकर पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पुलिस को कड़ी चेतावनी दी कि अगर पुलिस रविवार (18 अगस्त) तक मामले का खुलासा नहीं कर पाई तो वह मामले को सीबीआई को सौंप देंगी ।
Leave a Reply