Neeraj Chopra: जानिए भारतीय जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी का जीवन परिचय…

भारतीय जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी
Indian javelin thrower: Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: तारीख 24 दिसंबर साल था 1997 हरियाणा के पानीपत में किसान सतीश कुमार और सरोज देवी के घर एक बच्चे का जन्म हुआ । तीन भाई बहनों में सबसे बड़े इस बच्चे को उसके मोटापे की वजह से साथ के लड़के सरपंच कहकर चिढ़ाते थे ।

अब आखिर बचपन में दादी के हाथ का चूरमा और देसी घी मिले तो इंसान कैसे ना मोटा हो लेकिन अपने बच्चे के बढ़ते वजन और गिरते मनोबल को देखते हुए परिवार ने उन्हें पास की एक व्यायामशाला भेजा जिसके बाद समय का ऊंट कुछ इस करवट बैठा कि वह बच्चा देश का सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर (javelin thrower) बनकर उभरा और इस खेल का सिरमौर बन गया ।

जी हां हम बात कर रहे हैं गोल्डन बॉय के नाम से जाने जाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बारे में भारत के दूसरे व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता नीरज की व्यायामशाला में सब सही चल रहा था लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था या यूं कहे किस्मत ने उनके लिए कुछ और बेहतर सोच रखा था ।

व्यायामशाला कुछ दिन के बाद बंद हो गई जिसकी वजह से नीरज पानीपत चले गए जहां के शिवाजी स्टेडियम में उनकी नजर भाला फेंक रहे जयवीर चौधरी (Jaiveer Chaudhary) पर पड़ी और जेवलिन के लिए उनका प्यार यहीं से जागा कहते हैं कि बिना किसी प्रशिक्षण के 40 मीटर तक भाला फेंकने की प्रतिभा को देखकर जयवीर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने नीरज को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया ।

इसके बाद अपनी जी तोड़ मेहनत के दम पर साल 2016 के IAAF वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्ड पोलैंड (Gold Poland) में 86.4 मीटर का अंडर 20 भाला फेक रिकॉर्ड 2017 में एशियाई चैंपियन गोल्ड कोस्ट 2018 राष्ट्रमंडल खेलों और जकार्ता 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने में सफल रहे ।

साल 2019 शानदार फॉर्म में चल रहे नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनकी कोहनी की चोट ने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप से अलग कर दिया लेकिन उसके बाद भी हार ना मानने का जज्बा रखने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार वापसी की और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया ।

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज का वह 87.5 मीटर का विजय थ्रो आज तक भुलाया नहीं जा सका है जिसकी बदौलत नीरज ने भारत को अपना दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक दिलाया नीरज की इस अविश्वसनीय यात्रा के मद्देनजर नीरज को 2018 में अर्जुन अवार्ड 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड 2022 में पद्मश्री और भी कई सारे सम्मान मिले इस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भारत की स्वर्ण पदक की उम्मीदों के प्रबल उम्मीदवार हैं नीरज ऐसे ही स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित करें ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version