Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा दिया है । सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर भारत के गोल्डन बॉय ने देश का मान बढ़ाया है । Paris Olympics 2024 में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल (Gold Medal) नहीं जीत पाए लेकिन देश के गोल्डन बॉय तो नीरज चोपड़ा ही हैं जब आधे से ज्यादा हिंदुस्तान सो रहा था तब नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे थे ।
हालांकि वह गोल्ड मेडल (Gold Medal) से कुछ मीटर ही पीछे रह गए लेकिन सिल्वर मेडल अब नीरज चोपड़ा ने अपने नाम कर लिया है । नीरज चोपड़ा खुश भी हैं और उदास भी नीरज चोपड़ा चाहते हैं कि अगले ओलंपिक में देश का राष्ट्रगान जरूर बजे क्योंकि हर भारत वासी को यह उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ जैवलिन थ्रोअर (javelin thrower) नीरज चोपड़ा अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दे ।
भारत को Paris Olympics 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद थी । हर भारतीय यह मान बैठा था कि नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल ही मिलेगा लेकिन स्टार जेवलिन थ्रो नीरज गोल्ड मेडल से चूक गए क्योंकि उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया । पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad nadeem) ने ओलंपिक में ही बड़ा कीर्तिमान कर दिया क्योंकि गोल्ड मेडल अरशद नदीम ने जीता है । नदीम ने फाइनल के दौरान 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया है ।
नीरज ने इससे पहले 10 मुकाबलों में हमेशाअरशद नदीम को हराया था लेकिन जब फाइनल की बारी आई तो नदीम नीरज से एक नहीं बल्कि कुछ कदम आगे निकले गोल हाथ से फिसलने के बाद नीरज का दर्द अब छलक गया । नीरज ने कहा कि उनका दिन नहीं था साथ ही एक बड़ी भविष्यवाणी भी उन्होंने कर दी है भले ही पेरिस में राष्ट्रगान नहीं बजवा पाए लेकिन अगली बारी कहीं और जरूर राष्ट्रगान बजेगा ।
जिस देश का खिलाड़ी गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतता है उस देश का राष्ट्रगान बजाया जाता है । अपने सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज ने कहा की “बिल्कुल देखो कंट्री के लिए जब भी मेडल जीतते हैं उसकी खुशी तो होती है लेकिन वही मेडल की बात अलग है लेकिन अब टाइम है इंप्रूवमेंट करने का थ्रो में भी और इंजरी जो चल रही है उन पर अभी काम करना है और जो कमियां है उन पर सुधार करना है । आज अरशद का दिन था बात करें टोक्यो की और बुडापेस्ट की वहां पर अपना दिन था या एशियन गेम्स में अपना दिन था ।एक्सेप्ट करनी पड़ेगी क्योंकि वही सबसे सही रहेगा इस चीज को एक्सेप्ट करो कि आज शायद अपना दिन नहीं था और हमेशा बहुत अच्छा रहा है और आगे आने वाले टाइम में भी अच्छा रहेगा लेकिन आज शायद अपना दिन नहीं था ।”
नीरज ने भविष्यवाणी कर दी है कि पेरिस नहीं तो कहीं और सही लेकिन उनसे जो भी गलतियां हुई है उन्हें सुधार कर आने वाले ओलंपिक में जरूर राष्ट्रगान बजवा कर रहेंगे । अब तक भारत के जितने भी खिलाड़ी थे उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल ही जीता है चाहे वो हॉकी हो या फिर शूटिंग लेकिन नीरज से उम्मीद थी कि वो गोल्ड मेडल जीतेंगे लेकिन नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल में ही संतोष करना पड़ा और करोड़ों देशवासियों की जो उम्मीद थी गोल्ड मेडल जीतने की वो टूट गई लेकिन फिर भी पूरा देश आज नीरज के साथ है ।
नीरज का पेरिस में दूसरा थ्रो था वो 89.4 5 मीटर दूर गया था और वो एकमात्र ऑफिशियल और वैद थ्रो था क्योंकि बाकी पांच प्रयास उनके फाउल रहे थे । कभी वो लाइन के आगे चले जाते थे कभी उनका पैर लग जाता था और कहीं ना कहीं जब नदीम ने 92.9 7 मीटर का एक अच्छा थ्रो मारा था । जो की एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन चुका था और इतनी लंबी दूरी तय करना इसको पार करना काफी नामुमकिन लग रहा था ।
अब नीरज चोपड़ा सिल्वर जीत चुके हैं और दो ओलंपिक पदक जीतने वाले ट्रैक एंड फील्ड में वो पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था अब 2028 के ओलंपिक में नीरज चोपड़ा भारत को गोल्ड मेडल दिला पाते हैं या फिर नहीं लेकिन इस बार नीरज को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा ।
Paris Olympics 2024 के जैवलिन थ्रो का रिजल्ट –
92.97 – अरशद नदीम (पाकिस्तान)
89.45 – नीरज चोपड़ा (भारत)
88.54 – एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)
88.50 – जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक)
87.72 – जूलियस येगो (केन्या)
87.40 – जूलियन वेबर (जर्मनी)
86.16 – केशोर्न वाल्कॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)
84.58 – लस्सी एतेलाटालो (फिनलैंड)
Leave a Reply