PV Sindhu पेरिस ओलंपिक 2024 में खेल से बाहर…

PV Sindhu पेरिस ओलंपिक 2024
India's Star Badminton Player PV Sindhu

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सफर राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया है । पीवी सिंधू अब पैरिस ओलंपिक्स से बाहर हो गई हैं दो बार की ओलंपिक्स मेडलिस्ट सिंधु राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंगजियाओ से सीधे सेटों में हार गई है ।

ही बिंगजियाओ ने सिंधू को 21-19 और 21-14 से हरा दिया और इसके साथ ही सिंधू का ओलंपिक्स मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया । ये पहला ओलंपिक है जहां सिंधु पदक जीते बिना ही बाहर हो गई हैं ।

इससे पहले पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रियो ओलंपिक्स 2016 में सिल्वर (Silver) और टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज (Bronze) मेडल जीता था सिंधु की इस हार ने फैंस का दिल दुखाया और साथ ही उनकी रिटायरमेंट (Retirement) पर भी चर्चा शुरू हो गई ।

मैच के अगले दिन सिंधु ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी बात रखी सिंधु ने कहा ” पैरिस 2024 एक सुंदर यात्रा लेकिन एक कठिन हार यह हार मेरे करियर की सबसे कठिन हार में से एक है । इसे स्वीकार करने में समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ेगा, मुझे पता है कि मैं इसे स्वीकार कर लूँगी । पेरिस 2024 की यात्रा एक संघर्ष थी जिसमें 2 साल की इंजरी और गेम से लंबे समय का ब्रेक शामिल था । इन चुनौतियों के बावजूद, यहां खड़े होना और और तीसरे ओलंपिक में अपने अद्भुत देश का प्रतिनिधित्व करके मैं वास्तव में धन्य महसूस करती हूँ ।”

मैं बहुत लकी हूं कि इस लेवल पर खेल पा रही हूं और उससे भी ज्यादा एक पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हूं । इस दौरान आपके संदेश मेरे लिए बहुत बड़ी सांत्वना रहे हैं । मेरी टीम और मैंने पेरिस 2024 के लिए सब कुछ किया बिना किसी पछतावे के सब कुछ कोर्ट पर छोड़ दिया ।

इस पोस्ट में सिंधू ने अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि मैं अपने फ्यूचर के बारे में क्लियर रहना चाहती हूं । मैं बैडमिंटन जारी रखूंगी लेकिन एक छोटे से ब्रेक के बाद । मेरे शरीर और सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे दिमाग को इसकी जरूरत है । हालांकि मेरा प्लान आगे की यात्रा का मूल्यांकन बड़े ध्यान से करने का है मेरा प्रयास होगा कि मैं जिस खेल से इतना प्यार करती हूं उसे खेलने में मुझे और आनंद आए ।

इस मेगा इवेंट में सिंधू ग्रुप M में थी ।इस तीन प्लेयर्स वाले ग्रुप में पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सामना मालदीव्स और एस्टोनिया की प्लेयर्स से था । इन दोनों ही प्लेयर्स को सीधे सेट्स में हराते हुए सिंधू ने राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया था । अब यहां से आगे बढ़ने के लिए सिंधू का सामना चीन की ही बिंगजियाओ से होना था ।

ही बिंगजियाओ को सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक्स के ब्रोंज मेडल मैच में हराया था और दूसरी बार ओलंपिक्स मेडल जीता था लेकिन बीते रिकॉर्ड्स नए मैच में काम नहीं आते नए मैच में शुरू से शुरू करना होता है और इस बार मैच गया ही बिंगजियाओ के पक्ष में ।

ही बिंगजियाओ ने इस मैच को पहले सेट से ही डोमिनेट किया उन्होंने लगातार शुरुआती पॉइंट्स कमाए सिंधु पहले सेट की शुरुआत में काफी पीछे नजर आई लेकिन जहां उनको मौका मिला उन्होंने पॉइंट्स कमाने की कोशिश की और कई बार इसे बराबरी पर भी लेकर आ गई लेकिन अंत में ही बिंगजियाओ इस सेट को 21-19 से जीता गई और दूसरे सेट में भी ही बिंगजियाओ ने सिंधू को मौका नहीं दिया ।बीच-बीच में सिंधू ने कुछ पॉइंट्स कमाए लेकिन वह मैच जीतने के लिए काफी नहीं थे ही बिंगजियाओ ने दूसरा सेट 21-14 से जीता और डबल मेडलिस्ट सिंधु को पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version