Rohit Sharma ने घास खाकर मनाया वर्ल्ड चैंपियन बनने का जश्न…

Rohit Sharma
Rohit Sharma Ate Grass

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) घास खाते हुए नजर आ रहे थे । टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के बाबे डॉस के कंजिंग ने ओवल मैदान की घास खाई मिट्टी का स्वाद चखा था और अब रोहित शर्मा ने ऐसा किया ।

t-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद जहां टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी जश्न मना रहे थे वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर घास खाते हुए नजर आए दरअसल आईसीसी (ICC) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो में रोहित शर्मा का एक अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है ।

देखिए वीडियो –

                                Source – @icc instagram handle.

टीम इंडिया की जीत के बाद ये वीडियो वायरल हो चुका है इस पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं । घास या मिट्टी का स्वाद चखना इसके पीछे भी एक परंपरा है दरअसल कई टेनिस खिलाड़ी जीत के बाद ऐसा करते हैं टेनिस के मॉडर्न ग्रेड्स में शुमार नुवाक जोकोविच भी जब कभी भी विंबलडन में कोई भी मैच जीतते हैं तो ग्रास कोट की घास को चकते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें और ज्यादा जीत हासिल करने की प्रेरणा मिलती है। फाइनल के बाद टीम इंडिया जब जीत का जश्न मना रही थी तब रोहित शर्मा कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आए ।

फाइनल में टीम इंडिया की जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओवल के मैदान पर खुशी में लेटे हुए नजर आए उन्होंने खुद को बारबाडोस के मैदान की जमीन से जोड़ने की कोशिश की उनकी ये तस्वीरें भी अपने आप में काफी खास हो गई क्योंकि रोहित शर्मा का जो कैरेक्टर है वह अपने आप में बहुत यूनिक है उन्हें एक बिंदास और खुशमिजाज खिलाड़ी माना जाता है वे बहुत ही लो डाउन टू अर्थ खिलाड़ी हैं ।

आखिरी ओवरों में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका पर एक रोमांचक जीत हासिल हुई । एक वक्त पर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मैच हार सकती है लेकिन टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया । जीत के बाद रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए थे उनकी आंखें भर आई थी और उनकी भावुक आंखों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं ।

t-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद ही रोहित ने सन्यास का ऐलान भी किया है इस फॉर्मेट से रोहित शर्मा ने बताया कि ये t-20 इंटरनेशनल में मेरा आखिरी मैच था । भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत मैंने t-20 फॉर्मेट से ही की थी मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई वक्त हो सकता है अलविदा कहने का अपनी जिंदगी में मुझे जीत और वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बहुत इंतजार था मैं बता नहीं सकता कि उस वक्त मेरे जहन में क्या चल रहा था । बस इतना कह सकता हूं कि वो पल मेरे लिए काफी भावुक था ।

रोहित शर्मा एक क्रिकेटर के तौर पर तो महान क्रिकेटर्स में गिने ही जाएंगे लेकिन एक कप्तान के तौर पर भी रोहित शर्मा की जो उपलब्धियां हैं वो उन्हें महान बताती हैं । एक आईसीसी इवेंट जीतना आईसीसी ट्रॉफी जीतना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उपलब्धियों में बाकी था आईपीएल में तो उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया । लोग कहते थे कि भाई आईपीएल की ट्रॉफी जिता दी लेकिन टीम इंडिया के लिए टी-20 में कोई भी बड़ा खिताब नहीं जिता पाए । एशिया कप भी आपने जिता दिया लेकिन आईसीसी का इवेंट कब जिताएंगे ।

विराट कोहली से जब रोहित शर्मा को कप्तानी दी गई थी तब ऐसे कई सवाल उठे थे कि विराट की उम्र से ज्यादा है रोहित की उम्र उन्हें क्यों कप्तान बनाया जा रहा है? लेकिन आखिरकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने आलोचकों को तो शांत किया ही है फैंस को भी जश्न मनाने का मौका दिया है ।

लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी इवेंट की ट्रॉफी जीती है अगर किताब की बात की जाए तो 2007 के बाद दूसरी बार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है जो कि 17 साल के इंतजार के बाद पूरा हुआ है । आईसीसी की आखिरी ट्रॉफी जो थी भारत ने 2013 में जीती थी वो अपने आप में 11 साल का इंतजार खत्म हुआ है । वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत ने 2011 में जीता वर्ल्ड कप था ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version