हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया ऑस्ट्रेलिया को कायदे से उड़ाया और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया । भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है । इस हार से ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल खेलना भी मुश्किल हो गया है ।
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर 19 नवंबर 2023 का बदला लिया है । रोहित शर्मा (Rohit sharma) का जीत में बड़ा योगदान रहा है । आज बात रोहित शर्मा की तारीफ की है क्योंकि रोहित शर्मा ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है।
शानदार पारी के दौरान रोहित शर्मा ने क्या किया ?
सबसे पहले रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें सात चौके और आठ छक्के लगाए । अपने शतक से चूक गए लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार, धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसके लिए उनको जाना जाता है । पिछले कुछ सालों से t-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की बड़ी-बड़ी पारी नहीं आ रही थी और जब आई वह भी एक ऐसे मुकाबले में जो ऑस्ट्रेलिया के साथ था और जो टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाता । रोहित शर्मा ने जो 92 रन लाया है उसने सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो बनाया साथ ही इंडिया को सेमीफाइनल में भी पहुंचाया है ।
रिकॉर्ड की बात करे तो t-20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे तेज 50 अब रोहित शर्मा के नाम हो चुकी है जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की है 19 गेंद में रोहित शर्मा ने अपना अर्ध शतक पूरा किया है और यह 2024 t-20 वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्ध शतक है सबसे तेज 50 है तो इस वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हुआ है । बड़ा खिलाड़ी वही है जो बड़ी टीम के खिलाफ रन बनाए तो रोहित ने रन बनाए उसके लिए उनकी तारीफ है ।
19 गेंद में रोहित शर्मा ने शानदार रन बनाया है इससे पहले जोनस ने 22 गेंदों में रन बनाए थे 22 गेंदों में ही डीकॉक ने 50 रन बनाए थे और 25 गेंदों में स्टोइनिस ने कारनामा किया था और 26 गेंदों में शूप ने रन बनाए थे ।
बाबर आजम को हराया –
हिंदुस्तानी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा के अब 4165 रन हो चुके हैं जो t20 में सबसे ज्यादा है इसमें IPL का स्कोर नहीं है ये सिर्फ t20 इंटरनेशनल है । 4165 रन बनाकर रोहित शर्मा नंबर वन पर है । बाबर आजम नंबर दो पर हो गए 4145 रन बाबर आजम के नाम, विराट कोहली जो एकदम फ्लॉप रहे इस मैच में जीरो रन बनाकर आउट हुए 4103 रन, इस मैच में विराट कोहली रोहित से आगे थे रोहित नंबर तीन पर थे लेकिन सीधा छलांग लगा के नंबर वन पर चले गए और साथ ही पौल स्टर्लिंग 3601 रन के साथ चार पर हैं और गुप्टिल 3531 रन के साथ पांचवें नंबर पे है तो रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की सबसे तेज 50 बनाई है और साथ ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम हो गए हैं और वो क्रेडिट जाता है इस पारी को जो 41 गेंदों में आई 92 रन बने सात चौके आठ छक्के लगे ।
रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग की है एक ओवर में उन्होंने 29 रन मारे है पुल मारा, हुक मारा, ड्राइव्स मारे, लॉफ्टेड शॉट देखने को मिले है । अब इंडियन टीम सेमीफाइनल में आ गई है अब रोहित शर्मा से यही उम्मीद है कि इसी अंदाज में रोहित सेमीफाइनल में भी खेलें फाइनल में भी खेलें इंडिया को जिताए और 11 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन एक बार फिर बनाएं ।