हाल ही में बजाज ने हाइब्रिड में एक नयी बाइक लॉंच की है। बजाज ने इस बाइक का नाम FREEDOM रखा है। यह Bajaj CNG bike दुनिया की पहली बाइक है जो CNG के साथ आता है। अगर आप 125 से लेकर 150 सीसी तक काम के लिए, ऑफिस जाने के लिए या सिटी में यूज करने के लिए एक बाइक लेने की सोच रहे हो तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है और आजकल आप एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाइक या स्कूटर भी ले सकते हो। लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी बाइक लेकर आये जो एक हाइब्रिड है ‘पेट्रोल प्लस सीएनजी’। अब हम आपको बताने वाले है क्या है सीएनजी के फायदे और इसके पीछे कि टेक्नोलॉजी।
Specification –
Bajaj CNG bike 125cc के साथ आता है। जिसका वजन 147kg है। इस बाइक में आपको सामने 17 inch के टायर व पीछे 16 इंच के टायर मिल जाते है। बता दे इस बाइक में आपको एक लंबी सीट मिलती है। इस बाइक में 2ltr लीटर का पेट्रोल और 2kg का CNG टैंक आता है। जिसका combined माइलेज 330km हो जाता है। यह इंजन 9.3bhp का पॉवर प्रोड्यूस करता है और इसका Torque 9.7Nm न्यूटन मीटर का है। आपको इस बाइक में LED हेडलैंप मिलता है।
इसमें आपको फुल डिजिटल क्लस्टर मीटर आता है। जहां से आप मोड सिलेक्ट कर सकते हैं, क्लॉक, ब्लूटूथ या फ्यूल एफिशिएंसी देखनी है, एवरेज वो सब कुछ मिल जाता है। अब यहां पे आपको एक सीएनजी मीटर दिया हुआ है लेकिन यहाँ पर पेट्रोल कोई भी मीटर नहीं दिया हुआ है। आपको सिर्फ एक सीएनजी गेज मिलेगा।
बता दें आपको केवल टॉप वेरिएंट में ही डिस्क ब्रेक मिलता है। टॉप वेरिएंट के नीचे भी आपको 2 वेरिएंट देखने को और मिलेंगे। जो आपको और भी सस्ती मिलती है। अगर आप लोअर वेरिएंट ख़रीदोगे तो आपको वहाँ पर ड्रम ब्रेक ही मिलेगा। आपको बता दें की इंजन सभी वेरिएंट में समान ही रहेगा। इंजन में वेरिएंट के साथ कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इस बाइक में आपको लेफ्ट में एक स्विच मील जाता है, जहां से आप पेट्रोल व CNG में कभी भी स्विच कर सकते हो। आपको पेट्रोल व CNG भरवाना हो तो दोनों कैप एक ही जगह मी जाते है।
Pricing –
The FREEDOM 125cc बाइक की प्राइसिंग चालू होती है 95000 एक्स शोरूम से लेके 1,10,000 एक्स शोरूम तक जाती है। ये पहले महाराष्ट्र और गुजरात में ही मिलेगी इसके एक महीने बाद ही आपको बाक़ी जगहों पर मिलेगी। फिलहाल इसके टॉप मॉडल ही सब जगह पहले मिलेंगे जो एलईडी एंड डिस्क ब्रेक के साथ आता है फिर कुछ दिनों बाद ही लोअर वेरिएंट्स मिलेंगे। आगे चलके हम आपको अपडेट करते रहेंगे हमारी वेबसाइट पे और सोशल मीडिया पे कि यह बाइक कहां-कहां पे और अवेलेबल होती जा रही है।
और अधिक जानने के लिए आप यहाँ Bajaj Auto के वेबसाइट पे क्लिक कर सकते है।
इन्हें भी जाने :