NEET UG 2024 पेपर लीक और इसकी CBI जाँच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को NTA से जवाब मांगा है।
कोर्ट ने कहा है कि NTA दो हफ्तों के अंदर इस मामले पर अपना पक्ष रखे। अब इस मामले की सुनवाई 8 जुलाई को होगी। CBI जांच वाली याचिका हितेश सिंह कश्यप ने दायर की है।
उनका आरोप है कि गुजरात के गोधरा में जय जलराम परीक्षा केंद्र को चुनने के लिए students ने कर्नाटक ,ओडिशा और झारखंड आदि राज्यों में 10 – 10 लाख रुपए घूस दी थी। जिसके बाद उस परीक्षा केंद्र पर duty कर रहे teacher समेत पाँच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार teacher के पास से उन सभी 26 student की detail मिली है।
इसलिए इस मामले की CBI जाँच जरुरी है। NTA ने कोर्ट में कहा कि देश के साथ उच्च न्यायालय (high court) में NET को लेकर अलग – अलग याचिकाएं दायर की गई हैं।
अलग-अलग court के अलग-अलग फैसला सुनाने से छात्रों में भ्रम फैल सकता है। इसलिए ये सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में transfer कर दिए जाएं। उम्मीद ऐसी जताई जा रही है की NEET exam में हुई गड़बड़ियो के खिलाफ देश भर में दायर याचिकाओं की सुनवाई भी सुप्रीम कोर्ट में transfer हो सकती है।
दरअसल student ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और इलाहाबाद उच्च न्यायालय (high court) समेत देश के 7 राज्यों के high court में exam में grace marks दिए जाने, score mismatch होने और अन्य गड़बड़ियो को लेकर याचिकाएं दायर की थी।
NTA की याचिका के बाद ये सभी मामले सुप्रीम कोर्ट में transfer हो सकते हैं। इस पर फैसला जो है वो अगली सुनवाई में होगा। इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई में केंद्र सरकार ने NTA के सुझावों को कोर्ट के सामने रखा। कोर्ट ने कहा कि grace marks रद्द किए जाएंगे और 1563 student को बिना grace marks के score card जारी किए जाएंगे।
इसके अलावा इन 1563 student को re exam का option भी मिलेगा। गुरुवार शाम को NTA ने re exam को लेकर notification भी जारी किया था।जिसके तहत re-exam 23 जून को होगा और result 30 जून तक घोषित हो जाएंगे।
NTA ने बताया कि 1563 candidate के score card cancel कर दिए गए हैं। इन सभी candidate को उनके original score जो है, वो email के जरिए भेज दिए जाएंगे। केवल उन्ही candidate को re exam में appear होना है, जिन्हें NTA का email आया है।
वहीं गुरुवार को supreme court की सुनवाई के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि नीट परीक्षा में paper leak का कोई सबूत नहीं मिला है। 1563 बच्चों की दोबारा परीक्षा के लिए कोर्ट ने जो तरीका सुझाया है, उसके मुताबिक ही काम होगा और हम कोर्ट के आदेश को स्वीकार करते हैं।
NTA में भ्रष्टाचार नहीं मिला है, ये बहुत ही विश्वसनीय संस्था है। उन्होंने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट मामले पर सुनवाई कर रहा है और हम उसके आदेश का पालन करेंगे।
हम ये सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी student का नुकसान न हो। सरकार कोर्ट में जवाब देने के लिए तैयार है। इस मुद्दे पर सरकार ने शिक्षण क्षेत्र से लोगों की committee बनाई है। इस committee की report को court में पेश किया जाएगा।
NTA ने देश में तीन परीक्षाएं, NEET, JEE और CUET सफलतापूर्वक आयोजित कराई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने कहा घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कारवाई होगी।