NOTA (None of The Above) क्यों ना दबाए : भारत में सभी चुनावों में NOTA का ऑप्शन दिया जाता है। ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद साल 2013 में वोटरों को None of the Above यानी NOTA का विकल्प दिया गया। जरा इस बात को सोचिए की हमारे देश का नेता कैसा होना चाहिए? क्या वह एक criminal हो ? लोकतांत्रिक सुधारों के लिए एसोसिएशन ADR (association for democratic reforms) जो की एक non profit organization है। इसके रिपोर्ट के अनुसार 2014 के लोकसभा election के 30% winners ऐसे थे, जिनके खिलाफ criminal records थे। जो 2019 तक आते आते 43 % तक पहुँच गए थे।