India गठबंधन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, इतना डरे हुए हैं की उन्होंने India गठबंधन की बैठक से पहले ही ये ऐलान कर दिया की आज ही हम सरकार बनाने का दावा पेश करने वाले हैं।
सबसे पहले राष्ट्रपति के पास अपना इस्तीफा सौंपा जो की protocol होता है। उसके बाद NDA की बैठक की और खबर आ गयी की पौने आठ बजे आज NDA सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। वैसे NDA को सरकार बनाने का दावा पेश करने की जरुरत नहीं है।
तब ये खबर आई है की चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार उस दावा पेश करते वक्त उस दल में होंगे जो राष्ट्रपति के पास जाएँगे सरकार का दावा पेश करने के लिए BJP को जरुरत नहीं है क्योंकि ये pre poll alliance था नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पहले से ही NDA का हिस्सा थे। लेकिन क्या मोदी जी ये संदेश देना चाहते हैं उन तमाम लोगों को जो की लगातार सवाल कर रहे थे की नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पलट जाएंगे क्या?
क्या मोदी जी को वाकई में इतना डर था की पता नहीं India गठबंधन वाले क्या खेल कर ले की इससे पहले इनकी बैठक निपटे मैं हर हाल में सरकार बनाने का दावा पेश कर देता हूँ।
सवाल ये है की PM मोदी जिस सरकार के PM बनने जा रहे हैं उस कुर्सी के दो सत्ते नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के पास है दोनों में से एक सत्ता भी गया मतलब सरकार गिर जाएगी। ये एक ऐसी सरकार होगी जो remote control से चलेगी। एक remote control होगा अमरावती में एक remote control होगा पटना में और अभी तो ये भी तय नहीं है की किसको कौन-सा मंत्रालय मिलना है?
क्या उपप्रधानमंत्री जैसा कोई पद भी दिया जाएगा नीतीश कुमार को क्योंकि दोनों ही दल चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का दल लोकसभा अध्यक्ष के पद की मांग कर रहा है। मलाईदार मंत्रालयों के पद की मांग कर रहा है। लेकिन ये सब कुछ किनारे करके सबसे पहले मोदी जी ने कहा की भाई सरकार बनाने का दावा पेश कर देते हैं। इससे पहले की India गठबंधन कोई खेल करे।
क्या India गठबंधन की बैठक से कोई खबर निकल कर आ सकती है जो BJP के मंसूबों पर पानी फेर दे। India गठबंधन ये पासा फेक दे या एक चाल और चल दे की देश को पहला दलित प्रधानमंत्री मल्लिकार्जुन खडगे के तौर पर मिल सके इसके लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को आगे आना होगा।