T20 world cup में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबले में होगा । अब t20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए नॉकआउट (knock out) राउंड्स की शुरुआत हो चुकी है ।
टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ T20 world cup का सेमीफाइनल मुकाबला गायना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा अगर हम प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच के स्वभाव की बात करें तो यह पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा देती है । लेकिन अगर बात टीम इंडिया के कप्तानों के किस्मत की हो तो कहीं ना कहीं आईसीसी इवेंट्स (ICC Events) के नॉकआउट राउंड में टीम इंडिया के कप्तानों की खराब किस्मत उसकी हार की एक बड़ी वजह भी रही है ।
टीम इंडिया यहां हारे तो सब कुछ हारे और अगर टीम इंडिया (Team india) के पिछले कुछ सालों के आंकड़ों को देखा जाए तो अपने आप में कुछ ऐसे आंकड़े हैं जो की ये बात साबित करते हैं कि अगर भारतीय कप्तान किस्मत के सहारे मैदान पर ना उतरे तो उनकी हार निश्चित है और यही वजह है कि रोहित शर्मा को आज भी टॉस का बॉस बनना, किस्मत का सहारा मिलना बहुत जरूरी है । तो आखिर कौन से हैं वो आंकड़े? क्या वाकई में टीम इंडिया का t-20 वर्ल्ड कप का खिताब, उनका फाइनल में पहुंचना किस्मत से जुड़ा हुआ है?
2014 के बाद से वर्ल्ड कप के छह नॉकआउट (knock out) मैच भारतीय टीम ने हारे हैं और इनमें से किसी भी मैच में भारत ने टॉस नहीं जीता था । टीम इंडिया ने आखिरी बार टॉस हारकर नॉकआउट मैच 10 साल पहले जीता था तब टीम इंडिया को 2014 में नॉकआउट मुकाबले में टॉस हारने के बावजूद जीत मिली थी तब भारत ने T20 world cup 2014 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था ।
लेकिन इसके बाद से आईसीसी इवेंट्स (ICC Events) के नॉकआउट में भारतीय टीम कभी भी टॉस हारने के बाद मैच नहीं जीत पाई 2007 t20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीता इस मैच में भी भारत को जीत मिली । 2007 t20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने टॉस जीता और पाकिस्तान के खिलाफ भारत इस मैच को भी जीतने में कामयाब रहा । इसके बाद 2014 में बांग्लादेश में खेले गए t-20 वर्ल्ड कप में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में टॉस हारा था हालांकि यह मैच भारत जरूर जीता था लेकिन इसी वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारने के बाद फाइनल भी हार गया था ।
2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने t-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला यह मैच मुंबई में खेला गया लेकिन भारत टॉस हारने के बाद मैच भी हार गया भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 t-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया यहां भी इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने टॉस हारा था और मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी ।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ T20 world cup में ही भारत को टॉस का साथ ना मिलना उसकी हार की वजह रहा है हकीकत तो यह है कि वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी टॉस का बॉस ना बन पाना टीम इंडिया के लिए परेशानियों की वजह रही है । 2011 के बाद भारत ने तीन और वन डे वर्ल्ड कप खेले हैं 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में ही भारत को हराकर बाहर किया था वहीं 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराया और इन तीनों मुकाबलों में भारत ने टॉस नहीं जीता था ।