दोस्तों सैमसंग अपने सारे सीरीज जैसे – A series, M series, S series में नये-नये upgraded virsion को launch करते रहता है। अभी कुछ दिन पहले 7th JULY को ही सैमसंग ने अपने M-series में एक नया मोबाइल फ़ोन launch किया है जिसका नाम Samsung Galaxy M34 5G है।
Samsung Galaxy M34 5G भी अच्छे मोबाइल फ़ोन में से एक है। सैमसंग ने इस मोबाइल को बहुत अच्छे specs के साथ लॉंच किया है।
Display
- सैमसंग ने M34 में 6.5 inch(16.42 cm) का Super Amoled Display दिया है। जो 120 Hz का refresh rate को support करता है।
- इसका peak brightness 1000 nits है।
- display corning gorilla glass 5 को सपोर्ट करता है।
Camera
Front Camera:इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है जो f/2.0 aperture को सपोर्ट करता है।
Rear Camera: Samsung Galaxy M34 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो OIS(Optical Image Stabilization) को सपोर्ट करता है। इस ट्रिपल रियर कैमरा में primary camera 50MP का है। सैमसंग इसे No Shake Cam कहता है। जो f/1.8 aperture के साथ आता है और Autofocus को सपोर्ट करता है।
Second Camera इसमें 8MP का ultra wide angel कैमरा है जो 120˚ को सपोर्ट करता है।यह camera f/2.2 aperture के साथ आता है।
Third Camera इसमें 2MP का है जो f/2.4 aperture के साथ आता है।
Battery
इसमें 6000mAH lithium-ion battery है जो 25 watt की fast charging को सपोर्ट करता है। वैसे हम बता दे की बॉक्स के साथ चार्जर नहीं आता है। चार्जर आपको अलग से ख़रीदना होगा। 25 watt चार्जर का प्राइसिंग ₹1000 से लेकर ₹1300 रुपये तक होता है।
Network
- यह मोबाइल 4G और 5G दोनों सपोर्ट करता है।
- इसमें 12, 5G bands है।
Software
यह मोबाइल OneUI 5 और Android 13.0 के साथ आता है।कंपनी इसमें 4 साल का OS अपडेट व 5 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट देने का वड़ा करते है।
Performance
यह मोबाइल सैमसंग के ख़ुद के प्रोसेसर Exynos 1280 के साथ आता है जो 5nm टेक्नोलॉजी पे बना हुआ है। इसमें 8-core वाला प्रोसेसर है ।जिसमें 2-core, 2.4 GHz के cortex-A78 पे बने है।बाक़ी 6-core, 2.0 GHz के Cortex-A55 पे बने हुए है। इसमें Mali G68 GPU आता है।
ये परफॉरमेंस फ़ीचर्स हमारे रोज़मर्रा के जीवन के लिए पर्याप्त होते है। साथ ही साथ हम रोज़ाना मॉडरेट गेमिंग भी कर सकते है।
Varient
- यह मोबाइल दो colour ऑप्शन के साथ आता है। जिसमें Prism Silver और Midnight Blue आपको Amazon पे मिल जाएगा।
- यह मोबाइल 6+128 व 8+128 स्टोरेज टाइप के साथ आता है।
- इसमें Hybrid Sim Slot आता है। जिसमें आप या तो 2 Sim उपयोग करे या ek Sim और एक microSD कार्ड का उपयोग करे।
इन्हें भी जाने :