IND vs ZIM 5th Match: भारत और जिंबाब्वे का पाँचवाँ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था । जिंबाब्वे (zimbabwe) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और जब भारत की टीम ने अपनी पारी की शुरुआत करी तो मैच में भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही थी लेकिन 13 रन के स्कोर पर ही सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को क्लीन बोल्ड मार दिया था और जायसवाल दो छक्के की मदद से 12 रन बनाकर आउट हुए थे उसके बाद भारत के एक के बाद एक विकेट गिरे और इसके बाद अभिषेक शर्मा भी 14 रन बनाकर आउट हो गए थे ।
[Read more…] about IND vs ZIM 5th Match: टीम इंडिया ने zimbabwe को 42 रनों से हराया…