T-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद Team India हिंदुस्तान पहुंची तो उनका शानदार स्वागत किया गया । दिल्ली ,मुंबई हर तरफ जश्न का माहौल था और मुंबई में टीम इंडिया के विक्ट्री परेड (Victory Parade) के दौरान जिस तरह से क्रिकेट फैंस का सैलाब मुंबई के मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर उमड़ा वो देखने वाली बात थी ।
इसके बाद Team India वानखेड़े स्टेडियम पहुंची जहां पर मौजूद हजारों फैंस ने एक बार फिर समा बांध दिया लेकिन इस पूरे सम्मान समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए । रोहित शर्मा ने इस सम्मान समारोह के बाद जब बात करनी चाही तो उनके गले से आवाज नहीं निकल रही थी ।
फैंस का प्यार उनके दिल और दिमाग पर पूरी तरह से हावी हो चुका था और बीसीसीआई के सम्मान समारोह में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसी ही इमोशनल स्पीच दी । टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद बीसीसीआई के सम्मान समारोह में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा या यह कहे कि वर्ल्ड चैंपियन रोहित शर्मा से सबसे पहला सवाल यह पूछा गया कि जिस तरह से लाखों करोड़ों फैंस का प्यार टीम इंडिया को इस जीत के बाद मिला है इस प्यार पर वह क्या कहेंगे और टीम इंडिया की इस जीत के बाद उनकी अपनी मनो स्थिति कैसी है?
तो इस सवाल के बाद रोहित शर्मा के गले से आवाज नहीं निकली रोहित शर्मा काफी भावुक हो गए काफी सोच ने समझने के बाद कई कोशिशें करने के बाद उन्होंने बहुत अच्छा जवाब दिया रोहित शर्मा ने कहा जिस पल से हम हिंदुस्तान लौटे हैं यह शानदार रहा है जैसा स्वागत और प्यार हमें मिला यह बताता है कि लोग हमारा कितना बेताबी से इंतजार कर रहे थे हमारी टीम ने इस ट्रॉफी को जीतने के लिए भले ही मेहनत की हो लेकिन यह ट्रॉफी (Trophy) पूरी हिंदुस्तान की है ।
सभी खिलाड़ियों के साथ हमारे फैंस भी हमें इस ट्रॉफी को जीतते हुए देखना चाहते थे । यह उनकी दुआओं के बदौलत भी मुमकिन हो पाया है । हमारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी मुलाकात हुई वह भी हमारी जीत को लेकर बेहद खुश और रोमांचित थे रही बात मुंबई की तो यह शहर कभी भी निराश नहीं करता यहां आने पर जैसा स्वागत हमें मिला है वह अद्भुत है पिछले 11 साल का इंतजार खत्म हो चुका है ।मैं अब हल्का महसूस कर रहा हूँ ।
रोहित शर्मा से अगला सवाल t-20 वर्ल्ड कप के 2007 एडिशन और 2024 की जीत की तुलना को लेकर था कि रोहित शर्मा 2007 में t-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों जीतों की तुलना करने से इंकार कर दिया बल्कि रोहित शर्मा ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि “वर्ल्ड कप कोई भी हो जीत खास होती है” फिर भले ही चैंपियंस ट्रॉफी जैसा टूर्नामेंट भी हो, रोहित शर्मा ने कहा कि आज वो इस लम्हे को जीकर बेहद ख़ुशी महसूस कर रहे हैं ।
हर वर्ल्ड कप और उसकी जीत खास होती है 2007 और 2024 की जीत की तुलना नहीं कर सकते 2007 का t-20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला वर्ल्ड कप था जिसे हमारी टीम ने तब जीतकर दुनिया को दिखाया था कि ऐसे जीता जाता है 2011 में जब भारत ने इसी वानखेडे स्टेडियम (Wankhede Stadium) में वनडे वर्ल्ड कप जीता तो वो भी खास था ।उसके बाद भारत इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी जीता और फिर आज t-20 वर्ल्ड कप जीतकर यहां इस ट्रॉफी के साथ दोबारा आना बहुत ही अच्छा लग रहा है ।
रोहित शर्मा से साउथ अफ्रीका के खिलाफ t-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में सूर्य कुमार यादव के उस अद्भुत कैच को लेकर उनकी प्रतिक्रिया भी जानने की कोशिश की गई रोहित से पूछा गया कि जब सूर्य कुमार यादव ने वो कैच ली तब उनके दिल और दिमाग पर क्या चल रहा था हार्दिक पांडे ने जब गेंदबाजी की उनको कैसा लग रहा था वह आखिरी ओवर उस वक्त उनकी मनो स्थिति कैसी थी ?
यहां पर रोहित शर्मा सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों की तारीफ में कसीदे पड़ते हुए नजर आए यहां पर रोहित ने कहा “स्काई उस वक्त लॉन्ग ऑफ पर था और मैं उस वक्त लॉन्ग ऑन पर था” हार्दिक भी बेहद दबाव में वह आखिरी ओवर डाल रहा था आखिरी ओवर से पहले हमारी कुछ बात हुई थी हवा को लेकर डेविड मिलर को लेकर लेकिन जब मिलर ने वोह शॉट लगाया तो पहले तो मुझे लगा कि वह बॉल बाउंड्री पार कर जाएगी लेकिन शायद हमारी किस्मत में यहां आना लिखा था प्रैक्टिस से परफेक्शन आती है और वहां स्काई की वही प्रैक्टिस और अनुभव ने हमें नतीजा दिया उनकी वह कैच अद्भुत थी जो हमेशा हम सभी को याद रहेगी ।
अगला सवाल रोहित शर्मा से Team India के थिंक टैंक उनकी मेहनत को लेकर था कि रोहित शर्मा ने कुछ वक्त पहले टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों को डांटा था और कहा था कि कोई भी गार्डन में मस्ती नहीं करेगा इसी गार्डन की मस्ती के तंज के साथ में रोहित शर्मा से एक मजाक लहजे में सवाल पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाड़ी गार्डन में मस्ती कर रहे थे तो रोहित शर्मा ने काफी खुशी के साथ इस बात को सभी के सामने कहा कि उन्हें अपनी टीम पर बेहद नाज है बल्कि पिछले तीन-चार सालों की जो मेहनत उन्होंने अपनी टीम के साथ की है आज अगर टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन बनी है तो यह उसी मेहनत का नतीजा है ।
रोहित शर्मा ने कहा मुझे अपनी टीम पर बहुत नास है मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि ऐसी टीम है जो जरूरत के वक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रही लेकिन हम सिर्फ वह 15 खिलाड़ी नहीं इस टीम का हिस्सा वह सपोर्ट स्टाफ मैनेजमेंट और थिंक टैंक भी है इसमें सभी की मेहनत और तैयारी शामिल है यह ट्रॉफी उसी मेहनत का इनाम है ।