Union Budget 2024: वित्त मंत्री 23 जुलाई को पेश करेंगी बजट…

Union Budget 2024
Finance Minister: Nimla Sitharaman

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निमला सीतारमन 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी सरकार ने इस बजट को लेकर उद्योग जगत और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक चर्चा की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ लंबी बैठक कर उनके सुझाव भी लिए हैं । इस बजट (Budget) से 10 बड़ी उम्मीदें रखी गई हैं ।

1. विकसित भारत –

भारत 2047 तक विकसित भारत होगा और इसका रोड मैप बजट में बताया जाएगा । इस बजट में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका भी खींचा जाएगा और साथ ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का रास्ता भी यह बजट (Budget) बताएगा ।

2. ग्रामीण अर्थव्यवस्था –

दूसरी उम्मीद यह है कि विकास पर फोकस होगा यानी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर विशेष जोर देने की बात हो सकती है ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना को लेकर कुछ ऐलान हो सकते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग (Infrastructure Manufacturing) को बढ़ावा देने की बात भी यह बजट (Budget) कर सकता है ।

3. रक्षा आधुनिकीकरण –

तीसरी उम्मीद इंडिया शाइनिंग की, कि विनिवेश की रफ्तार और ज्यादा तेज होगी आर्थिक वृद्धि दर में तेजी आएगी बजट घाटे में कमी आएगी और पूंजीगत खर्च को और ज्यादा बढ़ाने की बात भी इस बजट में हो सकती है । रक्षा आधुनिकीकरण और स्वदेशी करण पर जोर लगातार इस बजट में भी बना रहेगा ।

4. कृषि क्षेत्र –

कृषि क्षेत्र के लिए नई योजनाओं की घोषणा हो किसान सम्मान निधि में वृद्धि हो किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ा दी जाए मन के कार्य दिवस बढ़ाए जाए इसकी भी संभावना है और कृषि से जुड़े कामों को मनरेगा में भी शामिल किया जाए यह भी उम्मीद इस बजट में की जा रही है ।

5. आयकर स्लैब –

इस बजट में आयकर स्लैब में बदलाव संभव है खपत बढ़ाने पर जोर हो सकता है उपभोक्ताओं के हाथों में अधिक पैसा आए इसकी भी उम्मीद है और हाउसिंग लोन लेने पर भी नई रियायत हो यह भी उम्मीद इस बजट (Budget) में लगाई जा रही है ।

6. रोजगार बढ़ेंगे –

यह भी उम्मीद की जा रही है कि युवाओं पर खास तौर से इस बजट में ध्यान दिया जाएगा सर्विस सेक्टर में रोजगार उन्मुख प्रोत्साहन योजना पीएलआई की तर्ज पर संभव है कौशल विकास को बढ़ावा मिले यह भी उम्मीद की जा रही है और साथ ही एमएसएमई पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए ।

7. आर्थिक सुधार –

बड़े आर्थिक सुधार जारी रहेंगे इनमें दूरगामी नीतियां बनाना यह भी संभव है बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसले भी बजट में लिए जाएं यह भी संभव है बुनियादी ढांचे निर्माण और श्रम क्षेत्रों में सुधार इनकी रफ्तार आगे भी जारी होगी ।

8. सहयोगी दलों का ध्यान –

आठवी उम्मीद यह कि सहयोगी दलों का ध्यान रखा जाएगा इनमें आंध्र प्रदेश और बिहार पर खास तौर से फोकस है विशेष योजनाओं का ऐलान इन दोनों ही राज्यों के लिए संभव है और दोनों ही राज्यों को सौगात भी मिल सकती है ।

9. बुजुर्गों को उपहार –

नवी उम्मीद यह लगाई जा रही है कि बुजुर्गों को इस बजट में उपहार मिलेगा यानी जो रेलवे यात्रा में छूट थी उसकी बहाली की जा सकती है ओपी को लेकर स्पष्टता हो और NPS में तय पेंशन कर दी जाए यह भी संभव है आयुष्मान भारत में 5 लाख तक का इलाज जो बीजेपी के घोषणा पत्र में शामिल है हो सकता है इसके इंप्लीमेंटेशन के बारे में भी आगे इस बजट (Budget) में बताया जाए ।

10. ग्रीन इंडिया –

ग्रीन इंडिया को लेकर ईवी वाहनों पर रियायत आगे बढ़ाई जाए ग्रीन ऊर्जा पर खास तौर से फोकस किया जाए साफ हवा साफ ईंधन पर भी ध्यान दिया जाए ऐसी उम्मीद इस बजट (Budget) में लगाई जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version