Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक्स 2024 से हुई बाहर…

Vinesh Phogat पेरिस ओलंपिक्स 2024
Indian wrestler Vinesh Phogat

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया है । गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार पहलवान विनेश फोगाट फाइनल मैच से पहले ही बाहर हो गई हैं । ये भारत के लिए पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) से अब तक की सबसे बुरी खबर है । पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डब्रांड (Sarah Hildebrand) से होना था ।

                 Vinesh Phogat

ओवर वेट होने की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया । उनका वजन मानकों से 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से ऐसा किया गया । फाइनल से पहले उनका वजन मानकों से करीब 2 किलो ज्यादा था जिसे कम करने के लिए उन्होंने तमाम प्रयास किए ।

विनेश गोल्ड मेडल मैच के लिए 50 किलो फ्री स्टाइल बाउट में खेलने वाली थी । मैच से पहली रात विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का वजन मानकों से करीब 2 किलो ज्यादा था जिसे कम करने के लिए उनके हाथ में जो कुछ था उन्होंने किया ।

विनेश फोगाट पूरी रात नहीं सोई, दौड़ लगाई, रस्सी कूदी, साइकिल चलाई, बाल कटवाए लेकिन यह सब नाकाफी साबित हुआ । इस बीच विनेश डिहाइड्रेशन के चलते सुबह बेहोश हो गई । भारतीय टीम ने थोड़े और समय की मांग की ताकि वह 100 ग्राम वजन कम कर सकें पर कोई हल नहीं निकला ।

विनेश आमतौर पर 53 किग्रा वजन की कैटेगरी में खेलती रही है और यह पहली बार नहीं है जब 50 किग्रा कैटेगरी के लिए उनका वजन नियम के अनुसार नहीं था ओलंपिक क्वालीफायर (Olympic Qualifiers) में भी वो बहुत कम मार्जिन से क्वालीफाई कर पाई थी । यह जानकारी भी मिल रही है कि अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को बदलने का अब कोई विकल्प नहीं है ।

नियम की माने तो वजन के मानकों पर खरे ना उतरने पर खिलाड़ी को आखिरी स्थान पर रखा जाता है ऐसे मामले में खिलाड़ी को कोई मेडल नहीं मिलता और अब इस ओलंपिक में विनेश को कोई मेडल नहीं मिलेगा इससे पहले अगर वह फाइनल मुकाबले में जीत भी नहीं पाती तब भी उन्हें सिल्वर मेडल मिलना तय था लेकिन अब एक दिन में ही सबकुछ बदल गया और गोल्ड मेडल की दावेदार इस धुरंधर को ओलंपिक से ही बाहर होना पड़ गया ।

विनेश फोगाट ओलंपिक्स के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थी । विनेश ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कराया था वहीं फाइनल में व अमेरिकी रेसलर सारा हिल्डेब्रांड से गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करने वाली थी ।

हिल्डेब्रांड के खिलाफ विनेश का पुराना रिकॉर्ड अच्छा रहा है । ऐसे में गोल्ड मिलने की उम्मीद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत तमाम भारतीय कर रहे थे वजन को लेकर क्या नियम है जिसके चलते विनेश को डिसक्वालीफाई किया गया आइए ये समझ लेते हैं –

कुश्ती के नियम :

कुश्ती में नियम है कि खिलाड़ियों को अपने वजन के बराबर के पहलवान से ही भिड़ना होता है अगर किसी पहलवान का वजन 50 किलो है तो वो 50 किलो के पहलवान से ही लड़ेगा इस खेल में नियम बनाने का अधिकार यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling) के पास है ।

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग का आर्टिकल 11 कहता है मैच में एंट्री से पहले टीम के लीडर को फाइनल एथलीट्स का नाम देना होता है । कौन सा एथलीट लड़ेगा इसकी जानकारी पहले से देनी होती है हर मैच से पहले खिलाड़ी का वजन किया जाता है । वजन का ब्यौरा मैच से एक दिन पहले दोपहर के 12:00 बजे तक जमा कराना होता है ।

अपनी वेट कैटेगरी के अलावा दूसरे वेट कैटेगरी में पहलवान से मैच नहीं होता रूल के मुताबिक जो एथलीट वजन के अनुरूप नहीं होता उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है इसके अलावा यदि कोई एथलीट पहले या दूसरे दोनों बार में भी वजन नहीं करवाता तो भी उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है । साथ ही उसे बिना कोई रैंक दिए अंतिम स्थान पर रखा जाता है ।

6 अगस्त यानी मंगलवार की सुबह विनेश का वजन किया गया तो उनका वजन 50 किग्रा ही था । दिन में उनका वजन बढ़ने की संभावना थी क्योंकि उन्होंने तीन बाउट लड़े सेमीफाइनल में जीत के बाद भी उन्हें स्किपिंग करते देखा गया जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए रात भर मेहनत की है पर जब सुबह उनका वजन किया गया तो 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा निकला । ओवर वेट होने की वजह से विनेश को ओलंपिक से बाहर कर दिया गया । अब विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले में खेलने नहीं उतरेंगी विनेश को अब कोई भी मेडल नहीं मिलेगा ।

“Dear Vinesh मेडल गया तो गया, पर तुम न जाओ, देश को ज़रूरत है तुम्हारी रुक जाओ । मुशिबतों को धोबी पछाड़ना तुमसे बेहतर किसको आता है । अगले ओलंपिक्स में तुम्हारे गले में मेडल पूरा देश देखना चाहता है । Mat पर मैदान फ़तेह करना तुम्हारी आदत है । खड़े रहना, डटे रहना, लड़ते रहना तुम्हारी ताकत है । हर set Back के बाद तुम्हारा Come Back Epic होता है । तुम्हारे इरादों के सामने मुसीबत का पहाड़ छोटा है । लाठीचार्ज से लठ गाडना कहाँ हर किसी के बस की बात है । विनेश याद रखना पूरा देश तुम्हारे साथ है । Thank You So Much Vinesh Phogat”                                   -You Are a Champion On And Of The Mat…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version