Zimbabwe ने पहले T20 मैच में टीम इंडिया को हराया…

Zimbabwe ने टीम इंडिया हो हराया
India vs zimbabwe 2024 First T-20 match

India vs zimbabwe 2024 का यह मुकाबला जिंबाब्वे की राजधानी में स्थापित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया । T20 world cup के बाद भारत की पार्टी में रुकावट आ गई क्योंकि Zimbabwe ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया । विश्व विजयता टीम इंडिया को जिंबाब्वे ने हरा दिया । यह किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिंबाब्वे जैसी टीम वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया (Team india) को हरा देगी ।

New Captain Of Indian Team Shubman Gill

ये मुकाबला टीम इंडिया की वर्ल्ड चैंपियन (World Champion) टीम नहीं खेल रही थी बल्कि टीम इंडिया की “B” टीम खेल रही थी लेकिन टीम इंडिया की “B” टीम जिंबाब्वे से नहीं हारेगी यह सबको उम्मीद थी पर Zimbabwe ने चमत्कार कर दिखाया । बहुत बड़ा उलटफेर टीम इंडिया हो गई ढेर ।

यह बहुत low scoring मैच था Zimbabwe ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी (Batting) की थी और जिंबाब्वे सिर्फ और सिर्फ 115 रन ही बना पाई थी पूरे 20 ओवर खेलकर जिंबाब्वे की तरफ से जो सबसे ज्यादा रन थे वो क्लाइव मदांदे ने बनाए थे उन्होंने 29 रन बनाए और सेकंड हाईएस्ट स्कोरर डायोन मायर्स ने बनाए थे उन्होंने 23 रन बनाए थे ।

टीम इंडिया की तरफ से अच्छी गेंदबाजी (Bowling) हुई थी रवि बिश्नोई ने हाहाकार मचा दिया था चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट बिश्नोई ने लिए थे इसके अलावा मुकेश कुमार ने तीन ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया । वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट लिए और आवेश खान ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया ।

आईपीएल के बड़े-बड़े धुरंधर जिस टीम में हो वह 116 रन चेस नहीं कर पाएगी ऐसा किसी को भी उम्मीद नहीं थी । पहले ही ओवर से ये दिख गया था कि मैच में कुछ बड़ा होने वाला है । अभिषेक शर्मा आईपीएल के हीरो लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में जीरो रह गए ।

ऋतुराज गायकवाड इन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता लेकिन यहां पर गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए उन्होंने 7 रन बनाए थे । रियान पराग डेब्यू कर रहे थे आईपीएल में राजस्थान की तरफ से नंबर वन बैट्समैन थे लेकिन यहां नंबर वन क्या नंबर 10 भी नहीं हो पाए उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए थे ।

भारत को 5वें ही ओवर में चौथा झटका लग गया । रिंकू सिंह टीम इंडिया के फिनिशर वर्ल्ड कप में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन यहां मौका मिला पर चौका नहीं मार पाए । रिंकू सिंह तेंदाई चतारा के खिलाफ पुल शॉट खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए । वह खाता भी नहीं खोल पाए ।

भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 प्लेयर्स डेब्यू कर रहे हैं । इनमें ओपनर अभिषेक शर्मा, मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल शामिल हैं ।

ध्रुव जुरेल टेस्ट में इनका अच्छा डेब्यू हुआ लेकिन t20 में डेब्यू बहुत खतरनाक 14 गेंदों पर सिर्फ 6 रन टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ और सिर्फ शुभमन गिल कप्तान 31 रन बना पाए । वाशिंगटन सुंदर 27 रन बना पाए और टीम इंडिया 19.5 ओवर खेलकर 102 रन ही बना पाई और 10 के 10 विकेट निकल गए । इस तरीके से इंडिया 13 रनों से इस मैच को हार गई ।

Zimbabwe गेंदबाजों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है ब्रायन बेनेट एक ओवर में एक रन मतलब एक विकेट निकाला बिना कोई रन दिए पहला ही ओवर उनका मेडन था वेलिंगटन मसकदज़ा ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया । तेंदई चतारा ने तीन ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए । ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version