Note: यह पोस्ट Zoomcar Host के द्वारा स्पॉन्सर्ड नहीं किया गया है। जो भी आप इस पोस्ट के बारे में पढ़ेंगे यह हमारे न्यूज़ का हिस्सा है।
आप सभी को यहा पता है कि India में हर कार में से लगभग 95% प्रतिशत कार ज़्यादातर समय पार्किंग में ही रहती है। अगर आपके पास भी कार होगा तो शायद अभी भी पार्किंग में ही होगा।
और केवल 5% प्रतिशत कार ही चलाई जाती है। हम जानते है कि भारत में दिन प्रतिदिन जनसंख्या वृद्धि हो रही है। जिससे भारत में आवागमन सुविधा की माँग बढ़ते जाएगी।
दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर के traffic के किस्से तो सुने ही होंगे आपने।केवल मुंबई बस में ही बारह लाख कारें हैं। सोचिए एक शहर के लिए 12 लाख कार कितनी ज़्यादा होती है। ऐसे में एक अच्छा ऑप्शन है sharing is caring।
तो आप ऐसे में क्या कर सकते हैं? हम बताते हैं आपको क्या करना है एक बहुत ही बढ़िया app है, Zoomcar Host जिसमें आप अपनी car को share कर सकते हैं। जब भी आपको उसका use नहीं हो। सबसे अच्छी बात ये है इस ऐप की, कि इससे आप एक पूरा business बना सकते हैं। अगर आपके पास 1 से ज़्यादा कार है तो आप ज्यादा car share करके एक अच्छा returns कमा सकते है। आप इसे एक side business की तरह सोच सकते है और एक अच्छा income बना सकते है। अभी फ़िलहाल में बीस हज़ार से ज्यादा लोग अपनी car को Zoomcar Host पर share कर रहे हैं।
अब आपके मन में एक प्रश्न आ रहा होगा कि car sharing के time पे अगर गाड़ी में कोई damage हो जाएगा या traffic चालान कट गया तो उसकी responsibility कौन लेगा? तो हम बता दें की इन सब की पूरी responsibility zoom car ख़ुद लेता है। वो आपकी car को repair करके भी देंगे और चालान कटेगा तो उसको भी Zoomcar वाले ही सेटलमेंट करेंगे।
बस आप एक बार Zoomcar Host में अपनी कार को होस्ट करते वक़्त सारे टर्म्स & कंडीशन को अच्छे से पढ़ लीजिएगा।
इस app की link आपको नीचे मिल जाएगी।
Android यूजर यहाँ 👉🏻 क्लिक करे।
IOS यूजर यहाँ 👉🏻 क्लिक करे।
Leave a Reply